sagar:-दलितों-के-घर-तोड़े-जाने-पर-सियासत-गरमाई, दिग्विजय-सिंह-ने-गोविंद-सिंह-पर-मकान-गिरवाने-का-लगाया-आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 22 Jun 2023 10: 09 PM IST सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में दलित समाज के लोगों के घर तोड़े जाने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह इस घटना के बाद गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने रैपुरा गांव पहुंचे। देर शाम मामले में कार्रवाई करते हुए रेंजर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पीएम आवास की जिओ टैगिंग करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।   बता दें कि बुधवार को वन विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अहिरवार समाज के 10 घरों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर बुलडोजर चला दिया था। घटना की जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कार्रवाई का विरोध किया था। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा कि सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रैपुरा के लगभग 10 अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए। क्यों? क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं। वहीं, पीड़ितों का कहना है कि मंत्री के इशारे पर बारिश के मौसम में हमारी छत छीन ली गई। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने थे।  दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर स्तर पर झूठ बोला जा रहा है। मैं यहां बैठा हूं, ये लोग कहां जाएंगे। बारिश का समय है। बच्चे आसमान के नीचे सोएंगे। महिलाएं बच्चों को साथ लेकर आसमान के नीचे सोएंगे। शिवराज सिंह चौहान आप की सरकार है, शर्म आनी चाहिए। इन लोगों को अगले 6 महीने के लिए रहने की व्यवस्था की जाए। छह महीने के अंदर इनको मकान और पट्टा दीजिए और मकान बनाकर दीजिए। कांग्रेसियों के भ्रामक प्रचार में ना आएं: मंत्री गोविंद सिंह दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद सियासत तेज हो गई है। कार्रवाई को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि आज मैंने सुबह दिग्विजय सिंह जी का ट्वीट देखा उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मकान तोड़े गए हैं, जो कि दलितों के हैं। मैंने कलेक्टर से बात की, वन विभाग के अधिकारियों से बात की डीएफओ से बात की, तो डीएफओ ने बताया कि वह वन विभाग की जगह थी, तो अतिक्रमण हटाया गया है। मैंने कहा उनका सही नाप किया जाए फिर से देखा जाए। अगर उनके पास जगह नहीं है, तो उनको पट्टे दिए जाएं, उनको भी विस्थापित किया जाए। प्रधानमंत्री योजना के तहत उनके आवास बनाए जाएं। मैंने उनको निर्देश दिए हैं, मेरी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है, उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पूरी तरीके से दलितों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के भ्रामक प्रचार में ना आएं। हमारी सुरखी में जो दलित लोग हैं, अहिरवार समाज के लोग हैं, एससी समाज के लोग हैं, वह हमारे परिवार के समान हैं। हमारा निवेदन है कि कांग्रेसियों की बातों में ना आए सबके साथ न्याय होगा. करीब एक वर्ष से चल रही थी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया: DFO वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण वन मंडल के डीएफओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम रैपुरा में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। बुधवार को रैपुरा ग्राम में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की कार्रवाई में वन भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है। करीब एक वर्ष से अतिक्रमण हटाने की प्रकिया चल रही थी। इन लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 27 पी धारा भी दर्ज किया गया था। धारा सी का नोटिस भी दर्ज दिया गया था। कई बार नोटिस दिए गए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। वहीं, दलितों के घर तोड़े जाने के मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सागर जिले के सुरखी में जिस तरह से शिवराज सरकार ने दलित समुदाय के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है, उससे स्पष्ट है कि यह सरकार निरंकुश होने के साथ ही अन्यायी, अत्याचारी और अमानुषिक हो गई है। कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों साथ हैं और उन्हें हर कीमत पर न्याय दिलाकर रहेगी। रेंजर को किया निलंबित वनभूमि पर अतिक्रमण हटाने के मामले में सागर कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, जो लोग बेघर हो गए हैं उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी।  अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए कार्रवाई नहीं की गई। वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के मामले में रेंजर को निलंबित किया गया है। पीएम आवास की जिओ टैगिंग करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।    Recommended विपक्षी दलों की बैठक से पहले अचानक सीएम नीतीश कुमार से क्यों मिले लालू यादव? मोगा: इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी कुलविंदर किंदा के घर पर हमला, मां घायल कुरुक्षेत्र: डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, साढ़ू ने की वारदात,पत्नी पर भी गोलियां बरसाई फतेहाबाद: भूना में कुख्यात बदमाश ने अपने पुराने साथी के घर पर बरसाई गोलियां रैंकिंग सीरीज में खेलने हंगरी जाएंगी विनेश फोगाट, 12 जुलाई से आयोजित हो रही प्रतियोगिता Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ में बाघों का परिवार देख खुश हुए सैलानी, रोमांचक वीडियो आया सामने पलवल में दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत समेत हरियाणा की बड़ी खबरें हिसार में सिटी बस सर्विस बंद,संचालकों ने निगम के बाहर खड़ी की बसें योग करते समय तबीयत बिगड़ने पर सुर्खियों में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस Amar Ujala Samvad 2023: हरीश रावत ने आगामी चुनाव को लेकर बताई कांग्रेस की रणनीति रेवाड़ी पहुंचे राजनीतिक दिग्गज,कैप्टन अजय यादव के घर तेजस्वी यादव छुछक लेकर आए, पौत्र का कुआं पूजन कार्यक्रम गुरुग्राम: बारिश के पानी में डूबी बस,हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लगा लंबा जाम चौधरी देवीलाल की 5वीं पीढ़ी पहली बार मंच पर,अभय बोले- पोता विरोधियों को जवाब देगा रेसलर्स विवाद में साक्षी और बबीता की जंग,बबीता बोलीं-राजनीति करनी है तो खुलकर मैदान में आए इंटरनेशनल योगा डे पर हरियाणा सरकार का योग,पानीपत में सीएम मनोहर ने किया योग बिपरजॉय की तबाही के बाद अब बाड़मेर में सांपों ने 19 लोगों को काटा Amar Ujala Samvad 2023: किसानों के लिए आचार्य बालकृष्ण की बड़ी बातें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कही बात उत्तराखंड में पर्यटन के छेत्र में बढ़ रहा आगे JJP प्रमुख अजय चौटाला की BJP को दो-टूक,गठबंधन शाह और दुष्यंत के बीच हुआ, तोड़ेंगे भी वहीं समेत बड़ी खबरें रोहतक: MDU हॉस्टल की छत से गिरकर,युवक की मौत,परिवार बोला- हत्या हुई जींद: रोड एक्सीडेंट में 5 की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और इनके 3 बच्चे शामिल 'अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस' मनाने को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी किया नोटिस Bandhavgarh Tiger Reserve: तालाब में प्यास बुझाते दिखा बारहसिंघा का झुंड, रोमांचक वीडियो हुआ वायरल सोनीपत में भारत गौरव रैली,नितिन गडकरी ने किया आठ लेन हाईवे का उद्घाटन, सीएम और डिप्टी सीएम रहे मौजूद रोहतक: प्रदर्शनकारियों व पुलिस में टकराव,लाठियां भांजकर गेट टूटने से बचाया बहादुरगढ़: माल वाहक रेलगाड़ी पटरी से उतरी, बेसहारा सांड की वजह से हुआ हादसा रोहतक: भाली आनंदपुर गांव में फायरिंग, मकान की दीवारें तोड़कर लगाई आग दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एलजी को लिखी चिट्ठी Amar Ujala Samvad 2023: अमर उजाला से सीएम पुष्कर सिंह धामी की खास बातचीत करनाल में दो युवकों को चाकूओं से गोदा, 30 बदमाशों ने 8 वार किए समेत बड़ी खबरें

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 22 Jun 2023 10: 09 PM IST

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में दलित समाज के लोगों के घर तोड़े जाने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह इस घटना के बाद गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने रैपुरा गांव पहुंचे। देर शाम मामले में कार्रवाई करते हुए रेंजर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पीएम आवास की जिओ टैगिंग करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।  

बता दें कि बुधवार को वन विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अहिरवार समाज के 10 घरों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर बुलडोजर चला दिया था। घटना की जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कार्रवाई का विरोध किया था। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा कि सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रैपुरा के लगभग 10 अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए। क्यों? क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं। वहीं, पीड़ितों का कहना है कि मंत्री के इशारे पर बारिश के मौसम में हमारी छत छीन ली गई। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने थे। 

दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर स्तर पर झूठ बोला जा रहा है। मैं यहां बैठा हूं, ये लोग कहां जाएंगे। बारिश का समय है। बच्चे आसमान के नीचे सोएंगे। महिलाएं बच्चों को साथ लेकर आसमान के नीचे सोएंगे। शिवराज सिंह चौहान आप की सरकार है, शर्म आनी चाहिए। इन लोगों को अगले 6 महीने के लिए रहने की व्यवस्था की जाए। छह महीने के अंदर इनको मकान और पट्टा दीजिए और मकान बनाकर दीजिए।

कांग्रेसियों के भ्रामक प्रचार में ना आएं: मंत्री गोविंद सिंह
दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद सियासत तेज हो गई है। कार्रवाई को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि आज मैंने सुबह दिग्विजय सिंह जी का ट्वीट देखा उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मकान तोड़े गए हैं, जो कि दलितों के हैं। मैंने कलेक्टर से बात की, वन विभाग के अधिकारियों से बात की डीएफओ से बात की, तो डीएफओ ने बताया कि वह वन विभाग की जगह थी, तो अतिक्रमण हटाया गया है। मैंने कहा उनका सही नाप किया जाए फिर से देखा जाए। अगर उनके पास जगह नहीं है, तो उनको पट्टे दिए जाएं, उनको भी विस्थापित किया जाए। प्रधानमंत्री योजना के तहत उनके आवास बनाए जाएं। मैंने उनको निर्देश दिए हैं, मेरी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है, उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पूरी तरीके से दलितों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के भ्रामक प्रचार में ना आएं। हमारी सुरखी में जो दलित लोग हैं, अहिरवार समाज के लोग हैं, एससी समाज के लोग हैं, वह हमारे परिवार के समान हैं। हमारा निवेदन है कि कांग्रेसियों की बातों में ना आए सबके साथ न्याय होगा.

करीब एक वर्ष से चल रही थी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया: DFO
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण वन मंडल के डीएफओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम रैपुरा में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। बुधवार को रैपुरा ग्राम में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की कार्रवाई में वन भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है। करीब एक वर्ष से अतिक्रमण हटाने की प्रकिया चल रही थी। इन लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 27 पी धारा भी दर्ज किया गया था। धारा सी का नोटिस भी दर्ज दिया गया था। कई बार नोटिस दिए गए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।

वहीं, दलितों के घर तोड़े जाने के मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सागर जिले के सुरखी में जिस तरह से शिवराज सरकार ने दलित समुदाय के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है, उससे स्पष्ट है कि यह सरकार निरंकुश होने के साथ ही अन्यायी, अत्याचारी और अमानुषिक हो गई है। कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों साथ हैं और उन्हें हर कीमत पर न्याय दिलाकर रहेगी।

रेंजर को किया निलंबित
वनभूमि पर अतिक्रमण हटाने के मामले में सागर कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, जो लोग बेघर हो गए हैं उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी।  अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए कार्रवाई नहीं की गई। वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के मामले में रेंजर को निलंबित किया गया है। पीएम आवास की जिओ टैगिंग करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 
 

Recommended

विपक्षी दलों की बैठक से पहले अचानक सीएम नीतीश कुमार से क्यों मिले लालू यादव? मोगा: इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी कुलविंदर किंदा के घर पर हमला, मां घायल कुरुक्षेत्र: डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, साढ़ू ने की वारदात,पत्नी पर भी गोलियां बरसाई फतेहाबाद: भूना में कुख्यात बदमाश ने अपने पुराने साथी के घर पर बरसाई गोलियां रैंकिंग सीरीज में खेलने हंगरी जाएंगी विनेश फोगाट, 12 जुलाई से आयोजित हो रही प्रतियोगिता Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ में बाघों का परिवार देख खुश हुए सैलानी, रोमांचक वीडियो आया सामने पलवल में दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत समेत हरियाणा की बड़ी खबरें हिसार में सिटी बस सर्विस बंद,संचालकों ने निगम के बाहर खड़ी की बसें योग करते समय तबीयत बिगड़ने पर सुर्खियों में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस Amar Ujala Samvad 2023: हरीश रावत ने आगामी चुनाव को लेकर बताई कांग्रेस की रणनीति रेवाड़ी पहुंचे राजनीतिक दिग्गज,कैप्टन अजय यादव के घर तेजस्वी यादव छुछक लेकर आए, पौत्र का कुआं पूजन कार्यक्रम गुरुग्राम: बारिश के पानी में डूबी बस,हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लगा लंबा जाम चौधरी देवीलाल की 5वीं पीढ़ी पहली बार मंच पर,अभय बोले- पोता विरोधियों को जवाब देगा रेसलर्स विवाद में साक्षी और बबीता की जंग,बबीता बोलीं-राजनीति करनी है तो खुलकर मैदान में आए इंटरनेशनल योगा डे पर हरियाणा सरकार का योग,पानीपत में सीएम मनोहर ने किया योग बिपरजॉय की तबाही के बाद अब बाड़मेर में सांपों ने 19 लोगों को काटा Amar Ujala Samvad 2023: किसानों के लिए आचार्य बालकृष्ण की बड़ी बातें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कही बात उत्तराखंड में पर्यटन के छेत्र में बढ़ रहा आगे JJP प्रमुख अजय चौटाला की BJP को दो-टूक,गठबंधन शाह और दुष्यंत के बीच हुआ, तोड़ेंगे भी वहीं समेत बड़ी खबरें रोहतक: MDU हॉस्टल की छत से गिरकर,युवक की मौत,परिवार बोला- हत्या हुई जींद: रोड एक्सीडेंट में 5 की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और इनके 3 बच्चे शामिल ‘अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस’ मनाने को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी किया नोटिस Bandhavgarh Tiger Reserve: तालाब में प्यास बुझाते दिखा बारहसिंघा का झुंड, रोमांचक वीडियो हुआ वायरल सोनीपत में भारत गौरव रैली,नितिन गडकरी ने किया आठ लेन हाईवे का उद्घाटन, सीएम और डिप्टी सीएम रहे मौजूद रोहतक: प्रदर्शनकारियों व पुलिस में टकराव,लाठियां भांजकर गेट टूटने से बचाया बहादुरगढ़: माल वाहक रेलगाड़ी पटरी से उतरी, बेसहारा सांड की वजह से हुआ हादसा रोहतक: भाली आनंदपुर गांव में फायरिंग, मकान की दीवारें तोड़कर लगाई आग दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एलजी को लिखी चिट्ठी Amar Ujala Samvad 2023: अमर उजाला से सीएम पुष्कर सिंह धामी की खास बातचीत करनाल में दो युवकों को चाकूओं से गोदा, 30 बदमाशों ने 8 वार किए समेत बड़ी खबरें

Posted in MP