सागर में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत हो गई। – फोटो : फाइलफोटो
विस्तार Follow Us
सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन से लापता भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष का शव संदेहास्पद स्थितियों में सड़क किनारे मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है कि उनकी मौत कैसे हुई।
जानकारी अनुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पिता लखनलाल बरकड़े (44) निवासी इंद्राकॉलोनी केसली 11 जुलाई की शाम करीब 6 बजे से लापता थे। वे बाजार जाने का बोलकर घर से निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने केसली के बाजार समेत रिश्तेदारों और दोस्तों में जानकारी निकाली। कहीं कुछ पता नहीं चला, तब केसली थाने पहुंचकर शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस और परिवार वाले लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच रविवार को केसली के पास सड़क किनारे उनका शव मिला। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी जांच शुरू कर दी। उधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Comments