न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sat, 07 Sep 2024 12: 51 PM IST
हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्थान है। गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी से अनंत चौदस तक गणपति की आराधना विशेष रूप से की जाती है। ऐसे में आज चतुर्थी से पूरे देश में गणपति उत्सव की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर हम आपको बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में विराजमान एक अद्भुत गणेश प्रतिमा के दर्शन कराएंगे और मंदिर की विशेषता भी बताएंगे।
सागर जिले में भगवान गणेश के कई प्राचीन मंदिर और प्रतिमाएं हैं। लेकिन, पुरातत्विक महत्व की इन प्रतिमाओं का प्रचार-प्रसार कम होने के कारण लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसी ही एक दुर्लभ प्रतिमा सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे के जलंधर गांव में स्थित है। यह प्रतिमा ऊंची पहाड़ी पर बने मां ज्वाला देवी के प्रसिद्ध मंदिर में स्थापित है। गणेश भगवान की यह प्रतिमा अति प्राचीन है, जिनकी जांघ पर शक्ति स्वरूप में विनायकी विराजमान हैं।
सिद्ध गणेश की प्रतिमा
मंदिर के पुजारी के अनुसार भगवान गणेश की यह प्रतिमा बहुत ही प्राचीन है। इस प्रतिमा की सूंड दाहिनी ओर की है जो बहुत कम प्रतिमाओं में मिलती है। इस प्रतिमा के 12 नाम हैं और बारह स्वरूप इसके साथ हैं। यह सिद्ध गणेश की प्रतिमा है, जिनका नाम लेने से सभी काम सिद्ध होते हैं। इस प्रतिमा के एक हाथ में फरसा और दूसरे हाथ में मूसल है, जिससे भगवान ने राक्षसों का संहार किया था। भगवान सर्प का यज्ञोपवीत धारण किए हुए हैं।
ये प्रतिमाएं प्रतिहार काल की
इतिहासकार और पुरातत्वविद इस प्रतिमा को विनायक और विनायकी की प्रतिमा मानते हैं, क्योंकि गणपति की जांघ पर शक्ति स्वरूप विनायकी विराजित हैं। सागर जिले में गणपति की इसी तरह की अन्य प्रतिमाएं भी विभिन्न स्थलों पर प्राप्त हुई हैं, जिनमें से एक राज्य पुरातत्व संग्रहालय सागर में संरक्षित है। इतिहास के जानकारों के अनुसार ये प्रतिमाएं प्रतिहार काल की शिल्प कला का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो लगभग 10वीं शताब्दी की हो सकती हैं। सागर जिले में चंदेल, परमार, गुप्त और कलचुरी राजवंशों के समय के अलावा प्रतिहार काल की प्रतिमाएं और मंदिर मिले हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह इलाका कभी प्रतिहारों के साम्राज्य का भी भाग रहा है।
इस तरह पहुंच सकते हैं मंदिर
मां ज्वाला देवी के मंदिर पर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर पहुंचना होगा। इसके बाद, चांदामऊ और लुहर्रा से होते हुए 10 किलोमीटर की यात्रा करके मां ज्वाला देवी के धाम जलंधर पहुंचा जा सकता है।
Recommended
VIDEO : 14 साल बाद अपने भाई लाटू से मिलेंगी श्रीराजराजेश्वरी चंडिका देवी, 11 सितंबर को भ्रमण पर निकलेंगी Dausa : दबंगई दिखाने के लिए लगा रहे थे स्कूल-कॉलेज और बाजारों के चक्कर, पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया Shajapur News: जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के साथ गाली-गलौज, स्वास्थ्य कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी Shajapur News: शाजापुर में डिप्टी कलेक्टर के घर के ताले तोड़कर चोरी, कैमरे में कैद हुआ बदमाश VIDEO : भारत ने रिहा किए 14 पाक कैदी, अमृतसर के वाघा बॉर्डर से भेजा पाकिस्तान Chhatarpur News: अस्पताल में भाजपा नेता का हंगामा कैमरे में हुआ कैद, पुलिस पर मामला दर्ज न करने का आरोप Khandwa News: खंडवा के मलगांव में भेड़िए का आतंक, सो रहे पांच लोगों पर किया हमला, जांच में जुटा वन विभाग VIDEO : हाथरस में बड़ा हादसा, जनरथ बस ने मैक्स पिकअप को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत VIDEO : गणपति पूजा : गणपति बप्पा की मूर्ति पंडाल पहुंचने पर बजे ढोल ताशे, उतारी गई आरती VIDEO : हनोल मंदिर में जागड़ा मेले का शुभारंभ, देव दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ VIDEO : कार सवार परिवार के साथ मारपीट-लूट, प्रधान और जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार; भेजे गए जेल Sidhi News: सिंगरौली के एनसीएल कोल माइंस में हादसा, ट्रेलर पलटने से ड्राइवर की मौत VIDEO : शिक्षक की भूमिका में आए डीएम, बच्चों से किया संवाद, पठन-पाठन की ली जानकारी VIDEO : कांग्रेस विधायक बोले- व्यापारी से लूट और फायरिंग की घटना शर्मनाक, भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं VIDEO : बरेली की डेलापीर फल मंडी में अग्निकांड के बाद दिखा बर्बादी का मंजर VIDEO : भाजपा ने जिप और नप सदस्य के प्रत्याशी मैदान में उतारे, प्रवीण ठाकुर जिप और नीरज ठाकुर नप सदस्य का लड़ेंगी चुनाव VIDEO : भदोही में खोया मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, पुलिस का जताया आभार, 121 हैंडसेट बरामद VIDEO : बदायूं में एसएसपी ने ली पुलिस परेड की सलामी, पुलिसकर्मियों को दिए दिशा-निर्देश VIDEO : लोहाघाट में नशे के बढ़ते कारोबार पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जताई नाराजगी VIDEO : शाहजहांपुर में आधार कार्ड बनवाने के लिए कतार में लगे बच्चे, दूसरे जिलों से भी आ रहे लोग VIDEO : बिजली कटौती से आजिज लोगों ने बभनी उपकेंद्र को घेरा , धरने पर बैठे, मचाया हंगामा VIDEO : शाहजहांपुर के रोजा में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर लगा लंबा जाम, सैकड़ों वाहन फंसे VIDEO : फिरोजपुर में आढ़ती पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश VIDEO : फतेहपुर में भाकियू “अरा” का प्रदर्शन, बिजली समस्या को लेकर उठाए मुद्दे, मशीनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य शुरू Vidisha News: भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे कलाकार, मूर्तियों पर दिख रहा महंगाई का असर VIDEO : झाड़माजरी के साबुन उद्योग में केमिकल ब्लास्ट, तीन कामगार घायल VIDEO : पर्यटन नगरी मनाली में धूमधाम से मनाया हरतालिका तीज VIDEO : ट्रिपल आईटी ऊना में 260 मेधावी इंजीनियर को मिलेगी डिग्री और मेडल VIDEO : लापता बच्ची की मिली लाश, परिजन और गांव वाले कर रहे थे तलाश, एक महिला हिरासत में; पुलिस ने जताई ये आशंका VIDEO : शामली में इंटरचेंज की मांग को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे राकेश टिकैत, बोले, इंटरचेंज नहीं मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
Comments