देवरी पुलिस स्टेशन पहुंचकर आदिवासी महिलाओं ने कार्रवाई की मांग की – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सागर जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिले के देवरी में आदिवासी महिलाओं ने पिनकेयर कनेक्शन मैनेजर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित आदिवासी महिलाओं ने देवरी थाने में ज्ञापने देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक गांव-गांव में फैले पिनकेयर फाइनेंस कंपनी के मकर जाल में फंसकर स्वा समूह की आदिवासी महिलाएं धोखाधड़ी का शिकार हो रही है। एक निजी पिनकेयर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर ने गांव में महिलाओं के घर-घर जाकर फिंगर लगाकर लाखों रुपए की राशि हड़प कर रफू चक्कर हो गया।
ऐसा ही ताजा मामला सामने आया जब बड़ी संख्या में ग्राम पुटदेही, रमखिरिया, समनापुर, धुलतरा, सातापेरी, सगरा समेत कई गांवों की करीब 19 महिलाएं पुलिस थाना देवरी पहुंची और थाना प्रभारी निशांत भगत को आवेदन दिया। जिसमें महिलाओं ने कहा कि देवरी नगर में स्थित पिनकेयर माइक्रो फाइनेंस कंपनी मे कार्यरत कलेक्शन मैनेजर मनीष दुबे ने हितग्राहियों के लिए ठगी की है। हमसे फाइनेंस की लाखों रुपये की राशि को फिंगर लगाकर हड़प ली है।
Comments