rewa-news:-मनगवां-में-विकास-यात्रा-की-खुली-पोल,-बुजुर्ग-को-खटिया-पर-डालकर-दो-किमी-दूर-ले-गई-महिलाएं
रीवा के मनगवां में बुजुर्ग महिला को सड़क तक ले जाते महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला विस्तार रीवा के मनगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंचूलाल प्रजापति को विकास यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। देवरी सेगरान हरिजन बस्ती की महिलाओं ने उन्हें घेरा और खूब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की तबियत खराब हुई तो करीब एक दर्जन महिलाओं ने उन्हें खटिया पर डाला और दो किलोमीटर पैदल ही लेकर गई। सड़क समेत बिजली-पानी की व्यवस्था न होने से महिलाएं नाराज थी।  पंचूलाल प्रजापति शुक्रवार को मनगवां विधानसभा के रामपुर मंडल के ग्राम पंचायत बर्रोहा गांव में विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे। वहां सरपंच शीला मनोज सिह पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रजापति ने ग्राम पंचायत बर्रोहा में नल-जल योजना के तहत 91.70 लाख रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी एवं 37.75 लाख रुपये की लागत से आरोग्य धाम स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। प्रजापति चाहते थे कि उनकी विकास यात्रा इसके बाद ग्राम पंचायत देवरी सेगरान में जाए, लेकिन वहां हरिजन बस्ती की महिलाओं ने विकास यात्रा का विरोध किया।  चाय पीने बैठते ही महिलाओं ने घेरा देवरी सेगरान गांव की हरिजन बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने विधायक को उस समय घेरा, जब वह उनके गांव के पास चाय पी रहे थे। वह बैठे ही थे कि महिलाओं ने घेर लिया। विधायक को घेरकर सड़क, बिजली और पानी की मांग करने लगी। जब कोई रास्ता न दिखा तो  विधायक गोल-मोल जवबा देकर ग्राम पंचायत बंधवा कुठार की ओर निकल गए।  विधायक के जाते ही बिगड़ी बुजुर्ग की तबियत विधायक के वहां से जाते ही हरिजन बस्ती देवरी सेगरान प्लॉट निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की अचानक तबियत खराब हो गई। तब महिलाओं ने उन्हें खटिया पर डाला और लगभग दो किलोमीटर दूर सड़क तक ले गई। यह उनके लिए रोज की बात है, जिसका विरोध उन्होंने विधायक के सामने जाहिर किया।   काहे की विकास यात्रा, यहां न सड़क न बिजली हरिजन बस्ती की महिलाओं का कहना है कि यह 50 से अधिक घरों की बस्ती है। न तो सड़क बनी है और न ही बिजली-पानी की व्यवस्था है। ऐसे में किस बात की विकास यात्रा। बारिश के दिनों में तो हमारी जिंदगी ही कट जाती है। सड़क तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीवा के मनगवां में बुजुर्ग महिला को सड़क तक ले जाते महिलाएं। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार रीवा के मनगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंचूलाल प्रजापति को विकास यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। देवरी सेगरान हरिजन बस्ती की महिलाओं ने उन्हें घेरा और खूब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की तबियत खराब हुई तो करीब एक दर्जन महिलाओं ने उन्हें खटिया पर डाला और दो किलोमीटर पैदल ही लेकर गई। सड़क समेत बिजली-पानी की व्यवस्था न होने से महिलाएं नाराज थी। 

पंचूलाल प्रजापति शुक्रवार को मनगवां विधानसभा के रामपुर मंडल के ग्राम पंचायत बर्रोहा गांव में विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे। वहां सरपंच शीला मनोज सिह पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रजापति ने ग्राम पंचायत बर्रोहा में नल-जल योजना के तहत 91.70 लाख रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी एवं 37.75 लाख रुपये की लागत से आरोग्य धाम स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। प्रजापति चाहते थे कि उनकी विकास यात्रा इसके बाद ग्राम पंचायत देवरी सेगरान में जाए, लेकिन वहां हरिजन बस्ती की महिलाओं ने विकास यात्रा का विरोध किया। 

चाय पीने बैठते ही महिलाओं ने घेरा
देवरी सेगरान गांव की हरिजन बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने विधायक को उस समय घेरा, जब वह उनके गांव के पास चाय पी रहे थे। वह बैठे ही थे कि महिलाओं ने घेर लिया। विधायक को घेरकर सड़क, बिजली और पानी की मांग करने लगी। जब कोई रास्ता न दिखा तो  विधायक गोल-मोल जवबा देकर ग्राम पंचायत बंधवा कुठार की ओर निकल गए। 

विधायक के जाते ही बिगड़ी बुजुर्ग की तबियत
विधायक के वहां से जाते ही हरिजन बस्ती देवरी सेगरान प्लॉट निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की अचानक तबियत खराब हो गई। तब महिलाओं ने उन्हें खटिया पर डाला और लगभग दो किलोमीटर दूर सड़क तक ले गई। यह उनके लिए रोज की बात है, जिसका विरोध उन्होंने विधायक के सामने जाहिर किया।  

काहे की विकास यात्रा, यहां न सड़क न बिजली
हरिजन बस्ती की महिलाओं का कहना है कि यह 50 से अधिक घरों की बस्ती है। न तो सड़क बनी है और न ही बिजली-पानी की व्यवस्था है। ऐसे में किस बात की विकास यात्रा। बारिश के दिनों में तो हमारी जिंदगी ही कट जाती है। सड़क तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। 

Posted in MP