पुलिस और लोगों को चकमा देकर कई बार चोर फरार हुआ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के रीवा शहर में थाना क्षेत्र स्थित एक घर में सोना और नगदी की चोरी करके एक चोर ने लोगों के नाक में दम कर दिया। वारदात के बाद किसी कदर लोगों ने चोर को पकड़ लिया। लेकीन पूछताछ के दौरान वह छत से कूद-फांद कर भाग निकला। कुछ ही देर बाद कड़ी मशक्कत करके लोगों ने एक बार फिर उसे सिरमौर चौराहा से दबोच लिया। इस दौरान वहा पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। देखते ही देखते मौके पर तत्काल अमहिया थाने से दो पुलिस कर्मी भी पहुंच गए और चोर को बाइक पर बैठाकर अपने साथ थाने ले गए। लेकिन चंद मिनटों में ही वह पुलिस को भी चकमा देकर थाने से रफूचक्कर हो गया और पुलिस देखती की देखती रह गई।
घर से चोरी हुआ था कथित सोना और नगदी
मामला शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर का है। यहां पर रहने वाले विश्वराम मिश्रा के मकान में दो किराएदार रहते है। अंतिका पटेल और एक सोनी परिवार। बीते दिनो सोनी परिवार के घर उनका उनका भांजा अशोक सोनी घूमने गया था। इसके बाद वह वापस लौट आया, इसी दौरान अंतिका पटेल के मकान से अचानक कथित चार तोला सोना और 15 हजार नगदी पार हो गया। मकान मालिक विश्वराम मिश्रा और अंतिका पटेल को पड़ोस में रहने वाले सोनी परीवार के भांजे अशोक सोनी पर शक हुआ, जिसके बाद उसे वापस बुलाया गया। उसके वापस आते ही वहां मौजूद लोगों ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की; तो वह छत से कूद फांद कर फिर भाग निकला
पहले लोगों ने पकड़ा तो चंगुल छुड़ाकर भागा; दोबारा फिर दबोचा
युवक के भागने के बाद लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की। कुछ घंटो बाद वह दोबारा सिरमौर चौराहा के समीप खड़ा मिला। लोगों ने उसे देखते ही कड़ी मशक्कत कर दबोच लिया। इस दौरान बीच सड़क पर भीड़ एकत्र हो गई। देखते ही देखते मौके पर अमहिया थाना पुलिस के दो जवान भी वहां पहुंच गए और बड़ी फुर्ती के सात उसे बाइक में बिठाकर अमहिया थाने ले गए। कुछ देर बाद पकड़े गए युवक अशोक सोनी ने लघुशंका जाने का बहाना बनाया और पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह गई।
पुलिस लाई थाने; वहा से भी चकमा देकर हुआ फरार
मामले पर एडिशन एसपी ने बताया की युवक अशोक सोनी अपने मामा के घर घूमने गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली अंतिका पटेल के मकान से कुछ सामाग्री चोरी की हुई थी। आशंका होने पर उन्होंने ने अशोक को घर बुलाया था। लेकिन पूछताछ के दौरान वह भाग निकला। बाद में उसे दोबारा सिरमौर चौराहे के समीप पकड़ा गया; तभी अमहिया थाना के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवक को पकड़कर थाने ले गए, लेकिन लघुशंका जाने के बहाने यूवक वहां से भाग गया। समान थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस की एक टीम यूवक को पकड़ने के लिए मनगवां रवाना की गई है।
Comments