शिवाली चतुर्वेदी, CSP – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी। उनका जी जब इससे भी नही भरा तो पिटाई करने के बाद उसे जबरन कार में ठूसा और दूसरे स्थान पर ले जाकर दोबारा पिटाई कर दी औ अधमरा अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घायल युवक अब जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। पुलिस के मुताबिक, घायल युवक अपने दोस्त के जन्मदिन पर शामिल होने गया था। केक काटने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया।
दोस्त का बर्थडे बनाने गए युवक की पिटाई
घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। ढेकहा मोहल्ले का निवासी विपिन मिश्रा और शिवम पाण्डेय सहित अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे बनाने घर से निकला था। बर्थडे सेलीब्रेट करने के बाद सभी ने मिलकर केक काटा और वहां से वापस लौट आए। इसी दौरान किसी बात को लेकर बर्थडे ब्वॉय विपिन मिश्रा और शिवम पाण्डेय का आपस में विवाद हो गया। तभी बर्थडे ब्वॉय विपिन मिश्रा और उसके अन्य साथियों ने बीच सड़क पर ही शिवम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जब उनका इससे भी जी नहीं भरा तो घायल युवक को जबरन कार में बैठाया और उसे अन्य स्थान पर ले गए। इसके बाद दोबारा उसकी अधाधुंध पिटाई की और घटना स्थल पर ही अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मामले को लेकर CSP शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 12 बजे कुछ लड़कों के बीच आपसी विवाद हुआ था। मारपीट का वीडियो भी सोशल मिडिया में वायरल हुआ है। मामले की तस्दीक करने पर जानकारी मिली के शिवम पाण्डेय के साथ मारपीट की गई थी, उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया, जिसके बाद एक युवक को चिन्हित किया गया। सभी युवक आरोपी विपिन मिश्रा के बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान इनका आपस में विवाद हो गया।
युवक की हालत गंभीर
बताया गया कि जिस युवक के साथ मारपीट की गई, वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ थाने में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी 307 और 302 जैसे गंभीर अपराध में भी आरोपी रह चुका है। मारपीट में घायल विपिन मिश्रा अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। मामले पर पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में एक युवक अब भी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments