राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर भाजपा व सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्याएं करवाने का आरोप लगाया।
मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे विजयवर्गीय सेमरिया विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कांग्रेस सहित अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बंगाल नगर पालिका के चुनाव में 70 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी, जिसमें कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे, लेकिन मोदी जी को हटाने के लिए कांग्रेस और सीपीएम के कार्यकर्ता दिल्ली में आकर हाथ मिलाते हैं और साथ हो जाते हैं।
कार्यक्रम में रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी सहित हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विजयवर्गीय ने एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों द्वारा तैयार की गई इंडिया गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा।
160 सीटें जीत कर फिर सरकार बनाएंगे
मीडिया के सवालों के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा पोलिंग बूथ सशक्त है। 65 हजार पोलिंग बूथों पर हमारे कार्यकर्ता तैनात हैं। लोगों के बीच जा जाकर सरकार की योजनाएं और उनसे लाभान्वित होने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों में चुनाव जीतकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएंगे।
Comments