मृतका के घर के बाहर खड़े और बैठे स्थानीय लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मध्य प्रदेश में रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में 18 साल की एक आदिवासी लड़की के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का संदेहास्पद मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
यह घटना जिले की भुवरी ग्राम पंचायत के नैय्या नाले के पास चोरहा प्लाट की है। यहां एक 18 वर्षीय पूनम नाम की आदिवासी युवती की लाश संदेहास्पद अवस्था में फांसी सरीखे रस्सी से बंधी खिड़की के पास जमीन पर खड़ी मिली।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात दिलीप नापित नाम के युवक ने युवती के घर आकर 10 हजार रुपये के मोबाइल की चोरी का आरोप युवती पर लगाया था। इस दौरान वह गाली गलौज कर उसे देख लेने की धमकी दे रहा था।
परिजनों के आरोप पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी शैल यादव ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और मामले की जांच में जुट गई।
उमरिया में फांसी लगाकर शख्स ने दी जान, विवाह समारोह से लौटने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
उमरिया जिले में चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरहठा निवासी शिवनारायण (35) ने शुक्रवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किन कारणों से युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है, यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है। हालांकि घटना के बाद चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची है और जरूरी कार्रवाई कर शव कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार शोकाकुल है।
जानकारी के मुताबिक, शिवनारायण परिवार के साथ घटना के एक दिन पहले विवाह आयोजन में शामिल होने सतना गया था। वहां से आने के बाद युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक अपनी पत्नी और बच्चों समेत अपनी मां के साथ पथरहठा स्थित अपने मकान में रहता था।
Comments