सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Social Media
विस्तार Follow Us
रीवा जिले में पति की क्रूरता का मामला सामने आया है। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति पत्नी को आए दिन बुरी तरह पीटता था। पिटाई से महिला के शरीर पर कई गंभीर घाव हो गए। तंग आकर पत्नी ने पुलिस में शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता कीर्ति शुक्ला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की निवासी है। सात साल पहले कीर्ति की शादी धूमधाम के साथ सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा गांव में विनय शुक्ला के साथ हुई थी। दो साल तक सब ठीक चला। इसके बाद से पीड़िता कीर्ति शुक्ला का पति विनय आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसका पति विनय उससे पैसों की मांग करता था और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति पैसे मायके से लाने का दवाब बनाता था। पिछ्ले पांच सालों से वह आए दिन इसके साथ मारपीट करता है। मारपीट से उसकी एक संतान की पेट में ही मौत हो गई थी। अभी दो बच्चियां हैं जिन्हें पति जहर देकर मारने की कोशिश कर चुका है।
पीड़िता ने महिला थाने आकार अपने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी करवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के पति को थाने बुलाकर समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद भी कोई बात नहीं बन पाई।
Comments