remedy-for-dark-finger-knuckles:-उंगलियों-के-कालेपन-को-दूर-करने-के-6-आसान-घरेलू-उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 03 Sep 2024 11: 30 AM IST Remedy For Dark Finger Knuckles: जिस तरह से आज के समय में लोग अपने चेहरे की त्वचा का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से शरीर के अन्य अंगों का भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। खासतौर पर वो अंग, जो हमेशा खुले रहते हैं। जैसे कि हमारे हाथ हमेशा खुले रहते हैं, जिसके कारण धूप की वजह से उंगलियों के पोर काले होने लगते हैं। ये देखने में काफी अजीब लगते हैं और इनकी वजह से हाथों की सुंदरता बिगड़ने लगती है। इस कालेपन से कई बार लोगों को शर्मिंंदगी का सामना करना पड़ता है। वैसे तो इसकी चमक बरकरार रखने के लिए बाजार में तमाम तरह की क्रीम मिल जाती हैं, लेकिन इसके लिए आप घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आपको उंगलियों के कालेपन के छुटकारा मिल सकता है।  Trending Videos नींबू और चीनी का स्क्रब उंगलियों के कालेपन को दूर करने के लिए सबसे पहले एक नींबू को आधा काट लें और उसमें थोड़ी चीनी डालें। अब इससे उंगलियों पर धीरे-धीरे मसाज करें। कुछ देर के बाद हाथों को धो लें। ये स्क्रब उंगलियों की डेड स्किन हटाकर उसे चमकदार बनाता है। बेसन और हल्दी का पेस्ट हल्दी में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार होते हैं। इसके लिए आप बस एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को उंगलियों पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। ये भी आपके हाथों को खूबसूरत बनाने का काम करता है।   एलोवेरा जेल अगर आप चाहें तो ताजे एलोवेरा जेल को उंगलियों पर लगाकर इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ सकते हैं। 15 मिनट के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा त्वचा में नमी प्रदान करने और टैनिंग को हटाने में मददगार रहता है।  आलू का रस स्किन को चमकदार बनाने में आलू का रस काफी मददगार रहता है। इसके लिए आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस को उंगलियों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ये भी उंगलियों के कालेपन को कम करता है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 03 Sep 2024 11: 30 AM IST

Remedy For Dark Finger Knuckles: जिस तरह से आज के समय में लोग अपने चेहरे की त्वचा का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से शरीर के अन्य अंगों का भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। खासतौर पर वो अंग, जो हमेशा खुले रहते हैं।

जैसे कि हमारे हाथ हमेशा खुले रहते हैं, जिसके कारण धूप की वजह से उंगलियों के पोर काले होने लगते हैं। ये देखने में काफी अजीब लगते हैं और इनकी वजह से हाथों की सुंदरता बिगड़ने लगती है। इस कालेपन से कई बार लोगों को शर्मिंंदगी का सामना करना पड़ता है।

वैसे तो इसकी चमक बरकरार रखने के लिए बाजार में तमाम तरह की क्रीम मिल जाती हैं, लेकिन इसके लिए आप घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आपको उंगलियों के कालेपन के छुटकारा मिल सकता है। 

Trending Videos

नींबू और चीनी का स्क्रब

उंगलियों के कालेपन को दूर करने के लिए सबसे पहले एक नींबू को आधा काट लें और उसमें थोड़ी चीनी डालें। अब इससे उंगलियों पर धीरे-धीरे मसाज करें। कुछ देर के बाद हाथों को धो लें। ये स्क्रब उंगलियों की डेड स्किन हटाकर उसे चमकदार बनाता है।

बेसन और हल्दी का पेस्ट

हल्दी में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार होते हैं। इसके लिए आप बस एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को उंगलियों पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। ये भी आपके हाथों को खूबसूरत बनाने का काम करता है।  

एलोवेरा जेल

अगर आप चाहें तो ताजे एलोवेरा जेल को उंगलियों पर लगाकर इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ सकते हैं। 15 मिनट के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा त्वचा में नमी प्रदान करने और टैनिंग को हटाने में मददगार रहता है। 

आलू का रस

स्किन को चमकदार बनाने में आलू का रस काफी मददगार रहता है। इसके लिए आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस को उंगलियों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ये भी उंगलियों के कालेपन को कम करता है।