न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 27 Aug 2024 06: 39 PM IST
मध्य प्रदेश सरकार 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है, जिसमें देश-विदेश के प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधि और निवेशक भाग लेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ग्वालियर-चंबल अंचल में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए तैयार सभागार। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में औद्योगिक प्रगति के लिए प्रदेश सरकार क्षेत्रीय स्तर पर लगातार रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव करा रही है। अब ये कानक्लेव 28 अगस्त को ग्वालियर में होने जा रहा है। अंचल के औद्योगिक विकास को बूस्टर डोज देने के लिए देश और दुनियाभर के औद्योगिक प्रतिनिधि और निवेशक ग्वालियर पहुंच रहे हैं।
मध्य प्रदेश के विकास के नक्शे पर अब ग्वालियर चंबल अंचल की तस्वीर ऊंचाइयां छूने जा रही है। सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का मकसद है कि प्रदेश के कोने-कोने से औद्योगिक निवेश हो और लोगों को रोजगार मिलने के साथ विकास और तरक्की के रास्ते खुलें। सरकार का पूरा ध्यान प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ ग्वालियर चंबल अंचल के कोने-कोने को तरक्की की मुख्य धारा से जोड़ना है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर और औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं। इनमें जाम्बिया के आर्थिक और व्यापार सचिव आयरीन एकॉम्बेलवा अपूलेनी व सचिव प्रेस-पर्यटन मिस्टर बेनी मुण्डांडो, टोंगो के मिशन अटैची मिस्टर मजा़ वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी मिस्टर रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज व खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर मिस प्रिया एवं कनाडा के मिस्टर रवि तिवारी शामिल हैं।
ग्वालियर में आयोजित होने जा रही “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” में अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी सहित रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इण्डस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों के वरिष्ठ संचालक और अधिकारी औद्योगिक निवेश लेकर आ रहे हैं।
चंबल अंचल में निवेश की संभावना
रीजनल कॉन्क्लेव में आ रहे उद्योगपतियों के साथ 1-2-1 चर्चा होगी। इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। साथ ही अपने खजाने निवेश के लिए खोलेंगे।
4 हजार 588 लोगों को मिलेगा रोजगार
ग्वालियर-चंबल में पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाईयों मसलन जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एण्ड माण्डलेज, संघवी फूड और मोंटेज इंटरप्राइजेज द्वारा अपनी इकाईयों का विस्तार कर लगभग 2260 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे करीबन 4 हजार 588 लोगों को रोजगार मिलेगा।
22 औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन और लोकार्पण
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 22 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही नवीन इकाईयों को आशय पत्र भी वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव “इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल भी लांच करेंगे।
ये रहेंगे मौजूद
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्य सरकार के मंत्रिगण प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार काश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत व सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments