recharge-plan:-84-दिनों-वाला-सबसे-सस्ता-प्लान,-रोज-मिलेगा-3gb-हाई-स्पीड-डाटा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 03 Sep 2024 11: 52 AM IST निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद BSNL लोगों का पसंदीदा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। BSNL भी इस मौके का खूब फायदा उठा रहा है। BSNL ने अब एक ऐसा प्लान पेश किया है जो कि रोज 3 जीबी डाटा के साथ आने वाला 84 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। recharge plan - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की पहुंच तो देश के कोने-कोने में है लेकिन सर्विस बहुत ही कमजोर है। BSNL के प्लान भी तमाम निजी कंपनियों के प्लान के मुकाबले सस्ते हैं लेकिन कमजोर कवरेज के कारण यूजर्स परेशान रहते हैं,  हालांकि निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद BSNL लोगों का पसंदीदा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। BSNL भी इस मौके का खूब फायदा उठा रहा है। BSNL ने अब एक ऐसा प्लान पेश किया है जो कि रोज 3 जीबी डाटा के साथ आने वाला 84 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। आइए जानते हैं इसके बारे में... BSNL का 599 रुपये वाला प्लान BSNL ने एक 599 रुपये का प्लान पेस किया है जो कि 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। BSNL के इस प्लान में रोज 3 जीबी यानी कुल 252 जीबी डाटा मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं।  डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40kbps हो जाएगी। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Zing Music, BSNL tunes, GameOn, Astrotell, Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameium, Lystn Podocast जैसे एप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। निजी कंपनियों के पास नहीं है कोई ऐसा प्लान जियो, एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया, तीनों कंपनियों के पास इस तरह का कोई प्लान नहीं है जिसमें रोज 3 जीबी डाटा के साथ 84 दिनों की वैधता मिले और कीमत भी 600 रुपये से कम हो।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 03 Sep 2024 11: 52 AM IST

निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद BSNL लोगों का पसंदीदा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। BSNL भी इस मौके का खूब फायदा उठा रहा है। BSNL ने अब एक ऐसा प्लान पेश किया है जो कि रोज 3 जीबी डाटा के साथ आने वाला 84 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। recharge plan – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की पहुंच तो देश के कोने-कोने में है लेकिन सर्विस बहुत ही कमजोर है। BSNL के प्लान भी तमाम निजी कंपनियों के प्लान के मुकाबले सस्ते हैं लेकिन कमजोर कवरेज के कारण यूजर्स परेशान रहते हैं, 

हालांकि निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद BSNL लोगों का पसंदीदा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। BSNL भी इस मौके का खूब फायदा उठा रहा है। BSNL ने अब एक ऐसा प्लान पेश किया है जो कि रोज 3 जीबी डाटा के साथ आने वाला 84 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान BSNL ने एक 599 रुपये का प्लान पेस किया है जो कि 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। BSNL के इस प्लान में रोज 3 जीबी यानी कुल 252 जीबी डाटा मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं। 

डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40kbps हो जाएगी। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Zing Music, BSNL tunes, GameOn, Astrotell, Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameium, Lystn Podocast जैसे एप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

निजी कंपनियों के पास नहीं है कोई ऐसा प्लान जियो, एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया, तीनों कंपनियों के पास इस तरह का कोई प्लान नहीं है जिसमें रोज 3 जीबी डाटा के साथ 84 दिनों की वैधता मिले और कीमत भी 600 रुपये से कम हो।