चालान को लेकर पुलिस और भाजपा नेता में खीचातानी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
रतलाम जिले के जावरा में चलानी कार्रवाई के दौरान बिना नंबर की बाइक से जा रहे भाजपा नेता का चालान काटने पर हंगाम हो गया। चालान न भरने को लेकर पुलिस और भाजपा नेता के बीच झूमा झटकी हो गई। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और फोरलेन जाम कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रतलाम ने दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा नेता ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया।
रतलाम जिले के पिपलौदा भाजपा मंडल के कार्यसमिति सदस्य देवीलाल गुर्जर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बिना नंबर की बाइक से रतलाम नाका से होकर जा रहे थे। इस दौरान जावरा सिटी पुलिस वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने बिना नंबर की बाइक होने पर देवीलाल गुर्जर की बाइक का चालान काट दिया और उन्हें चालान की राशि जमा कराने का बोला। इस पर भाजपा नेता गुर्जर ने चालान की राशि जमा नहीं करवाई और वे बाइक से जाने लगे। पुलिस ने उनकी बाइक को रोका। इस दौरान उनके साथ परिवार की महिला भी थी। पुलिस और भाजपा नेता गुर्जर के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा की मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस कर्मी उन्हें जबरन अपने पुलिस वाहन में बिठाने लगे।
गुर्जर समर्थक कार्रवाई की मांग पर अड़े
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गुर्जर के समर्थक व ग्रामीण जावरा के रतलाम नाका पहुंच गए और फोरलेन पर जाम लगा दिया। रात 10 बजे तक पुलिस अधिकारी समझाते रहे, लेकिन गुर्जर समर्थक कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। फोरलेन से गुजरने वाले वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, डीएसपी अजय सारवान समेत बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त किया।
वीडियो में मारपीट जैसा कुछ नहीं
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि चालान काटने के दौरान कहासुनी हुई थी। चालान नहीं भरने पर पकड़कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की जा रही थी, जो कि गलत है। वीडियो में मारपीट जैसा कुछ नहीं है। जावरा सिटी के एसआई दशरथ माली व हिरालाल परमार को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए है।
Comments