ratlam:-रतलाम-में-जल-संकट-की-आहट,-कलेक्टर-ने-बुलाई-बैठक,-कहा-जलस्रोतों-पर-पेयजल-परिरक्षण-अधिनियम-लागू-होगा
विस्तार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में गर्मी के दस्तक देते साथ ही पानी के संकट की आहट आने लगी है। जिले में पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जल उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इसमें जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल स्त्रोतों पर पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारी तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें। वर्तमान रबी मौसम में सिंचाई के लिए तालाबों से पूर्व में निर्धारित की गई मात्रा में ही पानी दिया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उन ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर करवाएं जो नल जल योजनाओं में ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जल संकट से बचने के लिए आवश्यक है कि बरसाती पानी को सहेजा जाए। वर्षा के दौरान छत के पानी से भूमि पुनर्भरण किया जाए। महापौर ने आग्रह किया कि स्थानीय निकाय भवन निर्माण अनुमति देने में ध्यान रखें कि बरसात के पानी से घरों के ट्यूबवेल रिचार्ज अनिवार्य रूप से किए जाएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि ग्रीष्मकाल के दौरान अपने क्षेत्र में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए जागरूक रहे। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि जिन्होंने लापरवाही बरती उनके विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। जल जीवन मिशन की योजनाओं में ठेकेदारों द्वारा ठीक से कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध भी एफआईआर कराई जाए। कार्यपालन यंत्री को थमाया नोटिस धोलावाड़ सरोज सरोवर डैम के बारे में जागरूकता नहीं रखने पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पी.के. खरत को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं विभागीय कार्यों की जानकारी नहीं देने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.के. गोगादे को और टेंडर कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ावदा सीएमओ को कलेक्टर ने फटकार लगाई।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विस्तार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में गर्मी के दस्तक देते साथ ही पानी के संकट की आहट आने लगी है। जिले में पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जल उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इसमें जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल स्त्रोतों पर पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारी तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें। वर्तमान रबी मौसम में सिंचाई के लिए तालाबों से पूर्व में निर्धारित की गई मात्रा में ही पानी दिया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उन ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर करवाएं जो नल जल योजनाओं में ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं।

बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जल संकट से बचने के लिए आवश्यक है कि बरसाती पानी को सहेजा जाए। वर्षा के दौरान छत के पानी से भूमि पुनर्भरण किया जाए। महापौर ने आग्रह किया कि स्थानीय निकाय भवन निर्माण अनुमति देने में ध्यान रखें कि बरसात के पानी से घरों के ट्यूबवेल रिचार्ज अनिवार्य रूप से किए जाएं।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि ग्रीष्मकाल के दौरान अपने क्षेत्र में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए जागरूक रहे। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि जिन्होंने लापरवाही बरती उनके विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। जल जीवन मिशन की योजनाओं में ठेकेदारों द्वारा ठीक से कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध भी एफआईआर कराई जाए।

कार्यपालन यंत्री को थमाया नोटिस
धोलावाड़ सरोज सरोवर डैम के बारे में जागरूकता नहीं रखने पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पी.के. खरत को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं विभागीय कार्यों की जानकारी नहीं देने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.के. गोगादे को और टेंडर कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ावदा सीएमओ को कलेक्टर ने फटकार लगाई।

Posted in MP