रतलाम में छेड़छाड़ करने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर पीट दिया. – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के रतलाम में महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। महिला ट्रेन से घर लौट रही थी, अकेली पाकर युवक ने उससे छेड़छाड़ कर दी। महिला ने घरवालों को खबर की। परिजनों ने स्टेशन पर ही परेशान करने वाले युवक को पकड़ा और पीट दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार विवाहित महिला अपने ससुराल भीलवाड़ा से चलकर जावरा आने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। उसी ट्रेन में खंडवा का एक युवक मोहम्मद सईद पिता मोहम्मद सिद्दीक भी सवार था। ट्रेन में मौका मिलने पर युवक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते छेड़छाड़ करने लगा। परेशान होकर महिला ने अपने परिजनों को जावरा में सूचित किया। सूचना मिलते ही महिला के परिजन जावरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही युवक को ट्रेन से उतार लिया और वहीं उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान महिला ने भी युवक की पिटाई की।
जावरा शहर थाना पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़वाया और थाने लेकर आई। उसके बाद शहर थाना पुलिस ने युवक को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments