rajouri-garden-murder-case:-जम्मू-स्टेशन-में-नजर-आई-लेडी-डॉन,-cctv-कैमरे-में-हुई-कैद
Rajouri Garden Murder Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन हत्याकांड मामले में फरार चल रही लेडी डॉन अन्नू का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. लेडी डॉन जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन में नजर आई. जिसके बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में आ गए हैं. सीसीटीवी कैमरे में लेडी डॉन अन्नू ट्रॉली बैग के साथ दिख रही है, जो जल्दबाजी में ट्रेन में सवार हुई. पुलिस ने बताया, अन्नू मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हुई. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की करीबी बताई जा रही है लेडी डॉन अन्नू जम्मू रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लेडी डॉन अन्नू के बारे में बताया जा रहा है कि वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की काफी करीबी है. पुलिस के अनुसार हनी ट्रैप के जरिए अन्नू ने मृतक को अपनी जाल में फंसाया था. ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां में एक व्यक्ति की गोलीमार कर दी गई थी हत्या राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में स्थित ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां पर मंगलवार 19 जून को देर शाम दो लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बर्गर किंग रेस्तरां में हुए हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. हत्या के बाद मृतक का मोबाइल फोन गायब है और कोई अन्य पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है. उसकी जेब से बस का एक टिकट, फोन चार्जर और एक गमछा बरामद हुआ. सीसीटीवी फुटेज बरामद पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है. वीडियो में व्यक्ति रेस्तरां में प्रवेश करते हुए नजर आ रहा है और वहां पहले से ही बैठी एक महिला उसका इंतजार कर रही है. अधिकारी ने बताया कि उसके रेस्तरां में बैठने के कुछ ही मिनट बाद दो लोग वहां आए और उसपर गोलियां बरसा दीं. उन्होंने करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद वहां बैठी महिला भी मौके से भाग गई. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘शाकी दादा’ की हत्या का बदला ले लिया गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने अपने पोस्ट में कहा गया कि उसने ‘शाकी दादा’ की हत्या का बदला ले लिया, जिन्हें कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था. पोस्ट में कथित गैंगस्टर नवीन बाली, नीरज बवाना, काला खरमपुर और नीरज फरीदपुर के नाम भी शामिल किए गए हैं. पुलिस ने घटना के दौरान व्यक्ति के साथ मौजूद महिला की भी तलाश शुरू कर दी है. Also Read: NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले में बिना कुछ बोले चले गये नीतीश कुमार, दिया ऐसा रिएक्शन

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajouri Garden Murder Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन हत्याकांड मामले में फरार चल रही लेडी डॉन अन्नू का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. लेडी डॉन जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन में नजर आई. जिसके बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में आ गए हैं. सीसीटीवी कैमरे में लेडी डॉन अन्नू ट्रॉली बैग के साथ दिख रही है, जो जल्दबाजी में ट्रेन में सवार हुई. पुलिस ने बताया, अन्नू मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हुई.

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की करीबी बताई जा रही है लेडी डॉन अन्नू जम्मू रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लेडी डॉन अन्नू के बारे में बताया जा रहा है कि वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की काफी करीबी है. पुलिस के अनुसार हनी ट्रैप के जरिए अन्नू ने मृतक को अपनी जाल में फंसाया था.

‘बर्गर किंग’ रेस्तरां में एक व्यक्ति की गोलीमार कर दी गई थी हत्या राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में स्थित ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां पर मंगलवार 19 जून को देर शाम दो लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बर्गर किंग रेस्तरां में हुए हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. हत्या के बाद मृतक का मोबाइल फोन गायब है और कोई अन्य पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है. उसकी जेब से बस का एक टिकट, फोन चार्जर और एक गमछा बरामद हुआ.

सीसीटीवी फुटेज बरामद पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है. वीडियो में व्यक्ति रेस्तरां में प्रवेश करते हुए नजर आ रहा है और वहां पहले से ही बैठी एक महिला उसका इंतजार कर रही है. अधिकारी ने बताया कि उसके रेस्तरां में बैठने के कुछ ही मिनट बाद दो लोग वहां आए और उसपर गोलियां बरसा दीं. उन्होंने करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद वहां बैठी महिला भी मौके से भाग गई.

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘शाकी दादा’ की हत्या का बदला ले लिया गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने अपने पोस्ट में कहा गया कि उसने ‘शाकी दादा’ की हत्या का बदला ले लिया, जिन्हें कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था. पोस्ट में कथित गैंगस्टर नवीन बाली, नीरज बवाना, काला खरमपुर और नीरज फरीदपुर के नाम भी शामिल किए गए हैं. पुलिस ने घटना के दौरान व्यक्ति के साथ मौजूद महिला की भी तलाश शुरू कर दी है.

Also Read: NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले में बिना कुछ बोले चले गये नीतीश कुमार, दिया ऐसा रिएक्शन