लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राजगढ़ में दलित युवक को उसी के रिश्तेदार बहला फुसलाकर ले गए और गला काटने का प्रयास किया, जिससे युवक बू्री तरह घायल हो गया। घायल युवक को मरा हुआ समझ आरोपी भाग गए। वहां मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। हमले में घायल युवक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर करेड़ी रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप के समीप एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है। जहां एक दलित युवक रामबाबू वाल्मीकि निवासी मोहनपुरा कॉलोनी को उसी के दो रिश्तेदार बहला फुसलाकर करेड़ी रोड पर लेकर आए और उसके गले पर धारधार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई। वहां मौजूद पेट्रोलपंप कर्मियों ने घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाया।
दरसअल, मामला राजगढ़ जिला मुख्यालय की मोहनपुरा कॉलोनी में निवास करने वाले दलित युवक रामबाबू वाल्मीकि का है। जिसे सोमवार की रात उसी के रिश्तेदार रंजीत और अर्जुन वाल्मीकि बहला फुसलाकर राजगढ़ लेकर आये और करेड़ी रोड पर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसआर पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले ऑपरेटरों के घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं अस्पताल चौकी में पीड़ित युवक के बयान लेकर आगामी कार्रवाई पुलिस कर रही है।
Comments