rajgarh-news:-मुख्यमंत्री के-रोड-शो-में-उमड़ा-जनसैलाब,-विरोध-कर-रहे-कांग्रेसियों-को-पुलिस-ने-किया-नजरबंद
सीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शाजापुर जिले के बाद राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रोड शो किया। मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले ही ब्यावरा की सड़कों पर मुख्यमंत्री का विरोध कर  रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़ा और अपने वाहन में बैठाकर नज़रबंद कर दिया। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 33 करोड़ 78 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इन कार्यों में विभिन्न मार्गों और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसान परिवार में पैदा हुए है और वे मुख्यमंत्री नहीं बहनों के भाई, बच्चों के मामा और किसानों के भाई हैं। उनका एक ही मकसद है जनता की जिंदगी बदलकर खुशहाल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके लिए जमाना बदल दूंगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि राजगढ़ और ब्यावरा के हर खेत तक पानी ले जाऊंगा और मोहनपुरा, कुंडलियां तथा सुठलिया की सिंचाई योजनाओं को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि चिंता मत करना मैं इन योजनाओं के लिए फिर पुनर्वास पैकेज दूंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आज क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है, वह सब उनके कार्यकाल में हुआ है। मुख्यमंत्री ने पहले भी 10 साल की सरकार की जनता के प्रति बेरुखी का उल्लेख करते हुए कहा कि वे 16 परसेंट पर लोन देते है और हमने जीरो परसेंट पर किसानों को ऋण दिया है। उन्होंने हाल ही में किसानों के कर्ज के ब्याज का 2200 करोड़ की राशि माफ करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाई है। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की विभिन्न योजनाएं बंद करने पर आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार सब कुछ जनता तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आज गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड से उपचार जैसी सुविधाएं है। उन्होंने बहनों से कहा कि उनके घर पर टोंटी वाले नल से जल आ रहा है और जल्दी ही सब घरों में नल से ही जल आएगा। मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि एक हजार रुपये तो शुरुआत है। इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए वे स्व-सहायता समूह से बहनों को जोड़कर अभियान चलाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये करके ही दम लूंगा। उन्होंने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलकर उनकी आंखों में आंसू की जगह चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा। उन्होंने लाडली सेना के रूप में बहनों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 20 तारीख को मेधावी विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की 25/25 हजार की राशि दूंगा और हायर सेकंडरी स्कूल में टॉप करने वाले एक एक भांजे और भांजी को स्कूटी भी दूंगा। मुख्यमंत्री ने बेटे बेटियों से कहा कि मैं वचन देता हूं कि पढ़ाई में पैसे को बाधा नहीं बनने दूंगा और उच्च शिक्षा की फीस सरकार जमा कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रूप में युवाओं को पंख देकर हौसला दिया है। उन्हें काम सीखने के साथ 8 से 10 हजार रुपया स्टाइपेंड भी मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने ब्यावरा के अपार जन समूह के द्वारा की गई फूलों की प्यार भरी बरसात को अद्भुत और भावनात्मक बताते हुए कहा कि, मैं वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए मैं जनता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा। उन्हें रोड शो के दौरान बच्चों ने भी अपार स्नेह दिया और उन्होंने बच्चों के आई लव यू के जवाब में बच्चों से आई लव यू भी कहा। वहीं, मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान ज्ञापन का दौर भी चलता रहा और सरपंच संघ सहित अन्य संगठनों व आमजनों ने अपनी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन प्रेषित किए जिस पर उन्होंने संबंधितों को उचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शाजापुर जिले के बाद राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रोड शो किया। मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले ही ब्यावरा की सड़कों पर मुख्यमंत्री का विरोध कर  रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़ा और अपने वाहन में बैठाकर नज़रबंद कर दिया। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 33 करोड़ 78 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इन कार्यों में विभिन्न मार्गों और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसान परिवार में पैदा हुए है और वे मुख्यमंत्री नहीं बहनों के भाई, बच्चों के मामा और किसानों के भाई हैं। उनका एक ही मकसद है जनता की जिंदगी बदलकर खुशहाल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके लिए जमाना बदल दूंगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि राजगढ़ और ब्यावरा के हर खेत तक पानी ले जाऊंगा और मोहनपुरा, कुंडलियां तथा सुठलिया की सिंचाई योजनाओं को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि चिंता मत करना मैं इन योजनाओं के लिए फिर पुनर्वास पैकेज दूंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आज क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है, वह सब उनके कार्यकाल में हुआ है। मुख्यमंत्री ने पहले भी 10 साल की सरकार की जनता के प्रति बेरुखी का उल्लेख करते हुए कहा कि वे 16 परसेंट पर लोन देते है और हमने जीरो परसेंट पर किसानों को ऋण दिया है। उन्होंने हाल ही में किसानों के कर्ज के ब्याज का 2200 करोड़ की राशि माफ करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाई है।

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की विभिन्न योजनाएं बंद करने पर आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार सब कुछ जनता तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आज गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड से उपचार जैसी सुविधाएं है। उन्होंने बहनों से कहा कि उनके घर पर टोंटी वाले नल से जल आ रहा है और जल्दी ही सब घरों में नल से ही जल आएगा। मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि एक हजार रुपये तो शुरुआत है। इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए वे स्व-सहायता समूह से बहनों को जोड़कर अभियान चलाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये करके ही दम लूंगा। उन्होंने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलकर उनकी आंखों में आंसू की जगह चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा। उन्होंने लाडली सेना के रूप में बहनों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 20 तारीख को मेधावी विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की 25/25 हजार की राशि दूंगा और हायर सेकंडरी स्कूल में टॉप करने वाले एक एक भांजे और भांजी को स्कूटी भी दूंगा। मुख्यमंत्री ने बेटे बेटियों से कहा कि मैं वचन देता हूं कि पढ़ाई में पैसे को बाधा नहीं बनने दूंगा और उच्च शिक्षा की फीस सरकार जमा कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रूप में युवाओं को पंख देकर हौसला दिया है। उन्हें काम सीखने के साथ 8 से 10 हजार रुपया स्टाइपेंड भी मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने ब्यावरा के अपार जन समूह के द्वारा की गई फूलों की प्यार भरी बरसात को अद्भुत और भावनात्मक बताते हुए कहा कि, मैं वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए मैं जनता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा। उन्हें रोड शो के दौरान बच्चों ने भी अपार स्नेह दिया और उन्होंने बच्चों के आई लव यू के जवाब में बच्चों से आई लव यू भी कहा। वहीं, मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान ज्ञापन का दौर भी चलता रहा और सरपंच संघ सहित अन्य संगठनों व आमजनों ने अपनी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन प्रेषित किए जिस पर उन्होंने संबंधितों को उचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

Posted in MP