न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 28 Aug 2024 04: 43 PM IST
राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल के शौचालय में बीती रात एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया, और लड़की के शोर मचाने पर उसका गला दबाने की भी कोशिश की गई। जिसे लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित बीएनएस की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है।
आपको बता दें देश के बंगाल प्रदेश में बीते दिनो हुए महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है, जिसके लिए देश भर के तमाम चिकित्सक हड़ताल पर रहे हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर कई तरह के सवालिया निशान खड़े किए जा रहे है, जिसका ताजा उदहारण प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम बीती रात जिले के शहर ब्यावरा सिविल अस्पताल का है, जहां अस्पताल के शौचालय में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया, और लड़की के शोर मचाने पर उसका गला दबाने की भी कोशिश की गई। लड़की के शोर की आवाज सुनकर अस्पताल में अन्य भर्ती मरीज के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी और बाद में उसे पुलिस में हवाले किया गया।
उक्त मामले में ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा का कहना है कि बीती रात अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि अपनी दादी के साथ इलाज कराने के लिए आई एक नाबालिग लड़की को सुरेश पिता बाबूलाल वर्मा नाम के लड़के ने पीछे से पकड़ा है, जिसे गिरफ्तार करते हुए पीड़िता की शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित बीएनएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल की सीएमएचओ किरण वाडिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि,यह रात की घटना है,और हमारे सुरक्षा गार्ड ने ही इस घटना को देखा था। पहले उसे प्रतीत हुआ यह साथ में हैं, लेकिन जब लगा कि कुछ गलत हो रहा है तो उसी ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी है।
Recommended
VIDEO : रिहंद बांध का एक फाटक खुला; तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा VIDEO : थाने की बाऊंड्री तोड़ने आया था बुलडोजर, एक तरफ प्रशासन- दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी Agar Malwa News: केले की आड़ में छिपाकर ले जा रहे थे नशा, पाचं लाख रुपये से अधिक की अफीम जब्त VIDEO : ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम VIDEO : लाठी- डंडे से पीट- पीटकर युवक की हत्या, राधाकृष्ण मंदिर में मामूली बात पर हुआ था विवाद VIDEO : बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ Khandwa: खटिया की नाव बनाकर बीमारों के ले जा रहे अस्पताल, स्कूली बच्चों और महिलाओं का भी बुरा हाल VIDEO : बठिंडा में बस पलटने से एक महिला की मौत Khandwa: ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों से 30 लाख के गहने बरामद, पांच आरोपी अब भी फरार VIDEO : मलोया गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल में पुलिस की पाठशाला Burhanpur: कांग्रेसियों ने फूंका BJP सांसद कंगना का पुतला, किसानों पर दिए बयान के विरोध में केस करने की मांग VIDEO : चंडीगढ़ के श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में जन्माष्टमी की धूम VIDEO : बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, नंदा मंदिर पहुंची झांकी VIDEO : उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश से उफान पर गाड़-गदेरे, लोगों में दहशत VIDEO : श्री कृष्ण जन्मभूमि वाद में गवाह बनेंगे महंत नृत्य गोपाल दास VIDEO : पंजाब में झमाझम बरसे बादल, पटियाला में सबसे ज्यादा 44.5 एमएम बारिश VIDEO : हरदोई में बड़ा हादसा, पुलिस की जीप तालाब में पलटने से महिला सिपाही की मौत VIDEO : आगरा में हॉस्पिटल में बालक की मौत पर हंगामा… स्टाफ ने घरवालों को पीटा VIDEO : कपूरथला में डीलर ने किसानों को बेचा नकली बीज, 10 से ज्यादा गांवों में 1400 एकड़ धान की फसल खराब VIDEO : धूप और बादलों की लुकाछिपी ने दिल्ली में गिराया पारा VIDEO : हाथरस जंक्शन पुलिस ने फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार VIDEO : देहरादून में यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन VIDEO : कानपुर में सड़क हादसे में छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया जाम VIDEO : पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश, शहर में छाया घना कोहरा VIDEO : मिर्जापुर पुलिस लाइन में मना श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव, कलाकारों की प्रस्तुति ने मोह लिया मन VIDEO : सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों की कमी, मरीजों को हो रही दिक्कत VIDEO : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन, सुंदर झांकी निकालीं VIDEO : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, विपक्ष दरिंदों के साथ है…हम इस देश की नारी के साथ VIDEO : कन्नौज में घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, विरोध करने पर हमला कर किया घायल VIDEO : रामपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों में किया गया पूजन-अर्चना
Comments