न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 13 Sep 2024 04: 12 PM IST मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के लव ट्राएंगल की एक स्टोरी का द एंड एक एसआई की मौत के बाद हो गया। फिल्मी कहानी की तरह पुराने प्रेमियों ने उनके प्यार के बीच बांधा बन रहे एसआई को मौत के घाट उतार दिया, जिसका सीसीटीवी वीडियो फुटेज गुरुवार को सामने आया है। वहीं, पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए गुरुवार को उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें, मंगलवार की दोपहर में ब्यावरा देवास हाइवे की सड़क का किनारा पकड़ कर अपनी बाइक से ब्यावरा देहात थाने की तरफ जा रहे राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम को उनके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की कार ने कुचल दिया और उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई। मौके पर मौजूद लोगों को ये हत्याकांड एक्सीडेंट सा प्रतीत हुआ और घायल एसआई को ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद वे भोपाल रेफर कर दिए गए। लेकिन भोपाल पहुंचने से पूर्व ही एसआई ने दम तोड़ दिया। एसआई की मौत के पश्चात हर एक बात से परदा उठने लगा और ये हत्याकांड मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खिया बनने लगा, जिसकी मुख्य वजह थी लव ट्राएंगल, जिस कारण एसआई दीपांकर गौतम को मौत के घाट उतारा दिया गया और उसे एक्सीडेंट का नाम दिया गया। लेकिन ये मामला ज्यादा देर छुप न सका और बुधवार की अल सुबह तक सच सबकी जुबान पर आ चुका था और लोगो के बीच अलग अलग चर्चाएं भी थी। अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पचोर थाने में पदस्थ धार जिले की मूल निवासी महिला आरक्षक पल्लवी और करण के बीच प्रेम संबंध थे और वे दोनो पचोर में ही लिव इन में रह रहे थे और जिस कार से दीपांकर को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया, वह भी महिला आरक्षक के नाम पर दर्ज है। लेकिन उसे चलाता करण ही था। दरअसल, इस कहानी में बहुत से ट्विस्ट हैं। वर्ष 2020 में करण ने पल्लवी की कहीं और शादी तय हो जाने के बाद पल्लवी पर ही गोली चलाई थी और खुद को भी गोली मार ली थी। गनीमत रही की पल्लवी और करण दोनों ही इस हमले में बच गए। लेकिन इस मामले में करण को जेल जाना पड़ा था। कुछ समय बाद महिला आरक्षक पल्लवी और करण फिर से एक हो गए और पचोर में ही रहने लगे। लेकिन इसी बीच एसआई दीपांकर गौतम की एंट्री होती है और पल्लवी और दीपांकर एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और उनकी आपस में बातचीत भी होती है, जो पल्लवी के प्रेमी करण को नागवार गुजरती है और इन्हीं बातों को लेकर पल्लवी और करण के बीच झगड़ा भी होता है। ऐसे में 10 सितंबर को करण और पल्लवी दीपांकर को मिलने के लिए ब्यावरा के फुंदा मार्किट के यहां बुलाते है और बातचीत के दौरान करण और दीपांकर के बीच विवाद भी होता है और वो अपनी बाइक उठाकर देहात थाने की तरफ चल देता है। लेकिन पीछे से उसकी कार को आरक्षक पल्लवी की कार जिसे करण चला रहा था और पल्लवी उसमें बैठी थी, टक्कर मारते हुए घसीटा जाता है, जिससे एसआई गंभीर घायल हो जाता है और भोपाल जाने के दौरान उसकी मौत हो जाती है। साथ ही यह भी बताया गया है कि एसआई को टक्कर मारकर महिला आरक्षक और उसका प्रेमी करण ठाकुर सीधे ब्यावरा देहात थाने पहुंच जाते हैं और अपने आपको सरेंडर कर देते हैं। लेकिन इनके विरुद्ध मंगलवार तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया जाता। केवल इनसे वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक पूछताछ ही करते हैं और बुधवार की अलसुबह महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए हुए गुरुवार को मेडिकल के पश्चात इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, गुरुवार को ही इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो इस दर्दनाक हत्याकांड की कहानी बयान करता हुआ नज़र आ रहा है, जिसमे एसआई दीपांकर गौतम की बाइक के पीछे से आ रही पल्लवी और करण की तेज रफ्तार कार बाइक सवार को रौंदते हुए घसीटकर ले जाती हुई नजर आ रही है। इसके अतरिक्त गुरुवार की देर शाम को भोपाल देहात रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी भी ब्यावरा पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से भी चर्चा की और पूरे मामले की की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी बात कही है। Recommended VIDEO : रेणुकूट-अनपरा मार्ग पर थम गए पहिए, स्कूलों में परीक्षा का बदलना पड़ा समय; ड्यूटी पर पहुंचने को पैदल भागे VIDEO : एचजी-84 हैंड ग्रेनेड से हुआ था चंडीगढ़ में हमला VIDEO : मुरादाबाद मंडल में बारिश से भारी नुकसान, मूंढापांडे में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत VIDEO : मस्जिद में निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन को लेकर मंडी में भारी पुलिस बल तैनात VIDEO : इलेक्ट्रिक बस के चालक और परिचालकों ने की हड़ताल, थमे बसों के पहिए VIDEO : संभल में संविदा कर्मियों ने मुख्य बिजलीघर पर दिया धरना, कहा- समस्याओं का समाधान करें VIDEO : बेसहारों का सहारा बने हैं पंजाब पुलिस के हवलदार जसबीर सिंह Khargone: भाजपा के सदस्यता अभियान के पोस्टर पर एमआईएम पार्षद के लगाए गए फोटो, लोग बोले ये भाजपा की बी टीम VIDEO : मोहाली में देर रात हंगामा, बिजली-पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने लगाया जाम VIDEO : बारिश बनी मुसीबत, गौचर कमेड़ा के पास बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद VIDEO : मोगा में बाघापुराना के गांव समालसर में NIA की रेड VIDEO : हाथरस के सिकंदराराऊ में लगातार बारिश से हर ओर पानी ही पानी VIDEO : रुड़की में हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ VIDEO : अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे के पास बाइक सवार पर कीचड़ उछलने को लेकर कहासुनी, मारपीट, फायरिंग VIDEO : ब्यूटी पार्लर संचालिका का निकला गुजैनी में मिला शव, पति ने की पहचान VIDEO : फूटा लोगों का गुस्सा, एयरपोर्ट रोड पर उतरे सैकड़ों लोग VIDEO : वर्षा मंगल उत्सव में दिखी सावन की झलक, लोकगायिका उर्मिला ने यादगार बना दी शाम; गूंजी कजरी VIDEO : औरैया में विदाई समारोह में वृद्धजनों से मिलकर एसपी के छलके आंसू VIDEO : सिढ़पुरा में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव VIDEO : वाराणसी में सत्याग्रहियों ने की सर्वधर्म प्रार्थना सभा, जलाए दीप, जुटेंगे देशभर के गांधीवादी VIDEO : अतरौली के मोहल्ला कटरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, रिपोर्ट दर्ज VIDEO : आगरा आएं तो यहां घूमना न भूलें; लाल बलुई पत्थर से बना है ढाकरी का महल, देखें यह विशेष स्टोरी VIDEO : रैंप पर उतरीं 50 प्लस की महिलाएं, बजी सीटी और तालियां , आजमगढ़ महोत्सव में फैशन शो VIDEO : बीमारी ने ली सैनिक की जान, परिजनों में कोहराम, गांव वालों ने दी सलामी VIDEO : पीस कमेटी की बैठक का किया बहिष्कार, काफिला रोककर एसपी से की थानाध्यक्ष को हटाने की मांग VIDEO : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई; दर्ज हैं मुकदमे VIDEO : नेताजी की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी को कोसा VIDEO : हाथ से तोड़ डाले 51 नारियल, लगे जिंदाबाद के नारे, धर्मेंद्र के कारनामे देख हर कोई स्तब्ध VIDEO : सीएम के संदेश ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ VIDEO : जिला अस्पताल के लैब में रिकार्ड 3200 मरीजों की जांच, मलेरिया के 160, डेंगू के 25 संदिग्धों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 13 Sep 2024 04: 12 PM IST

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के लव ट्राएंगल की एक स्टोरी का द एंड एक एसआई की मौत के बाद हो गया। फिल्मी कहानी की तरह पुराने प्रेमियों ने उनके प्यार के बीच बांधा बन रहे एसआई को मौत के घाट उतार दिया, जिसका सीसीटीवी वीडियो फुटेज गुरुवार को सामने आया है। वहीं, पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए गुरुवार को उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें, मंगलवार की दोपहर में ब्यावरा देवास हाइवे की सड़क का किनारा पकड़ कर अपनी बाइक से ब्यावरा देहात थाने की तरफ जा रहे राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम को उनके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की कार ने कुचल दिया और उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई। मौके पर मौजूद लोगों को ये हत्याकांड एक्सीडेंट सा प्रतीत हुआ और घायल एसआई को ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद वे भोपाल रेफर कर दिए गए। लेकिन भोपाल पहुंचने से पूर्व ही एसआई ने दम तोड़ दिया।

एसआई की मौत के पश्चात हर एक बात से परदा उठने लगा और ये हत्याकांड मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खिया बनने लगा, जिसकी मुख्य वजह थी लव ट्राएंगल, जिस कारण एसआई दीपांकर गौतम को मौत के घाट उतारा दिया गया और उसे एक्सीडेंट का नाम दिया गया। लेकिन ये मामला ज्यादा देर छुप न सका और बुधवार की अल सुबह तक सच सबकी जुबान पर आ चुका था और लोगो के बीच अलग अलग चर्चाएं भी थी।

अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पचोर थाने में पदस्थ धार जिले की मूल निवासी महिला आरक्षक पल्लवी और करण के बीच प्रेम संबंध थे और वे दोनो पचोर में ही लिव इन में रह रहे थे और जिस कार से दीपांकर को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया, वह भी महिला आरक्षक के नाम पर दर्ज है। लेकिन उसे चलाता करण ही था। दरअसल, इस कहानी में बहुत से ट्विस्ट हैं। वर्ष 2020 में करण ने पल्लवी की कहीं और शादी तय हो जाने के बाद पल्लवी पर ही गोली चलाई थी और खुद को भी गोली मार ली थी। गनीमत रही की पल्लवी और करण दोनों ही इस हमले में बच गए। लेकिन इस मामले में करण को जेल जाना पड़ा था। कुछ समय बाद महिला आरक्षक पल्लवी और करण फिर से एक हो गए और पचोर में ही रहने लगे।

लेकिन इसी बीच एसआई दीपांकर गौतम की एंट्री होती है और पल्लवी और दीपांकर एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और उनकी आपस में बातचीत भी होती है, जो पल्लवी के प्रेमी करण को नागवार गुजरती है और इन्हीं बातों को लेकर पल्लवी और करण के बीच झगड़ा भी होता है। ऐसे में 10 सितंबर को करण और पल्लवी दीपांकर को मिलने के लिए ब्यावरा के फुंदा मार्किट के यहां बुलाते है और बातचीत के दौरान करण और दीपांकर के बीच विवाद भी होता है और वो अपनी बाइक उठाकर देहात थाने की तरफ चल देता है। लेकिन पीछे से उसकी कार को आरक्षक पल्लवी की कार जिसे करण चला रहा था और पल्लवी उसमें बैठी थी, टक्कर मारते हुए घसीटा जाता है, जिससे एसआई गंभीर घायल हो जाता है और भोपाल जाने के दौरान उसकी मौत हो जाती है।

साथ ही यह भी बताया गया है कि एसआई को टक्कर मारकर महिला आरक्षक और उसका प्रेमी करण ठाकुर सीधे ब्यावरा देहात थाने पहुंच जाते हैं और अपने आपको सरेंडर कर देते हैं। लेकिन इनके विरुद्ध मंगलवार तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया जाता। केवल इनसे वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक पूछताछ ही करते हैं और बुधवार की अलसुबह महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए हुए गुरुवार को मेडिकल के पश्चात इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, गुरुवार को ही इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो इस दर्दनाक हत्याकांड की कहानी बयान करता हुआ नज़र आ रहा है, जिसमे एसआई दीपांकर गौतम की बाइक के पीछे से आ रही पल्लवी और करण की तेज रफ्तार कार बाइक सवार को रौंदते हुए घसीटकर ले जाती हुई नजर आ रही है।

इसके अतरिक्त गुरुवार की देर शाम को भोपाल देहात रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी भी ब्यावरा पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से भी चर्चा की और पूरे मामले की की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी बात कही है।

Recommended

VIDEO : रेणुकूट-अनपरा मार्ग पर थम गए पहिए, स्कूलों में परीक्षा का बदलना पड़ा समय; ड्यूटी पर पहुंचने को पैदल भागे VIDEO : एचजी-84 हैंड ग्रेनेड से हुआ था चंडीगढ़ में हमला VIDEO : मुरादाबाद मंडल में बारिश से भारी नुकसान, मूंढापांडे में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत VIDEO : मस्जिद में निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन को लेकर मंडी में भारी पुलिस बल तैनात VIDEO : इलेक्ट्रिक बस के चालक और परिचालकों ने की हड़ताल, थमे बसों के पहिए VIDEO : संभल में संविदा कर्मियों ने मुख्य बिजलीघर पर दिया धरना, कहा- समस्याओं का समाधान करें VIDEO : बेसहारों का सहारा बने हैं पंजाब पुलिस के हवलदार जसबीर सिंह Khargone: भाजपा के सदस्यता अभियान के पोस्टर पर एमआईएम पार्षद के लगाए गए फोटो, लोग बोले ये भाजपा की बी टीम VIDEO : मोहाली में देर रात हंगामा, बिजली-पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने लगाया जाम VIDEO : बारिश बनी मुसीबत, गौचर कमेड़ा के पास बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद VIDEO : मोगा में बाघापुराना के गांव समालसर में NIA की रेड VIDEO : हाथरस के सिकंदराराऊ में लगातार बारिश से हर ओर पानी ही पानी VIDEO : रुड़की में हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ VIDEO : अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे के पास बाइक सवार पर कीचड़ उछलने को लेकर कहासुनी, मारपीट, फायरिंग VIDEO : ब्यूटी पार्लर संचालिका का निकला गुजैनी में मिला शव, पति ने की पहचान VIDEO : फूटा लोगों का गुस्सा, एयरपोर्ट रोड पर उतरे सैकड़ों लोग VIDEO : वर्षा मंगल उत्सव में दिखी सावन की झलक, लोकगायिका उर्मिला ने यादगार बना दी शाम; गूंजी कजरी VIDEO : औरैया में विदाई समारोह में वृद्धजनों से मिलकर एसपी के छलके आंसू VIDEO : सिढ़पुरा में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव VIDEO : वाराणसी में सत्याग्रहियों ने की सर्वधर्म प्रार्थना सभा, जलाए दीप, जुटेंगे देशभर के गांधीवादी VIDEO : अतरौली के मोहल्ला कटरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, रिपोर्ट दर्ज VIDEO : आगरा आएं तो यहां घूमना न भूलें; लाल बलुई पत्थर से बना है ढाकरी का महल, देखें यह विशेष स्टोरी VIDEO : रैंप पर उतरीं 50 प्लस की महिलाएं, बजी सीटी और तालियां , आजमगढ़ महोत्सव में फैशन शो VIDEO : बीमारी ने ली सैनिक की जान, परिजनों में कोहराम, गांव वालों ने दी सलामी VIDEO : पीस कमेटी की बैठक का किया बहिष्कार, काफिला रोककर एसपी से की थानाध्यक्ष को हटाने की मांग VIDEO : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई; दर्ज हैं मुकदमे VIDEO : नेताजी की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी को कोसा VIDEO : हाथ से तोड़ डाले 51 नारियल, लगे जिंदाबाद के नारे, धर्मेंद्र के कारनामे देख हर कोई स्तब्ध VIDEO : सीएम के संदेश ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ VIDEO : जिला अस्पताल के लैब में रिकार्ड 3200 मरीजों की जांच, मलेरिया के 160, डेंगू के 25 संदिग्धों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Posted in MP