नेताओं की गुंडागर्दी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ के सबसे बड़े और व्यस्तम शहर ब्यावरा नगर आगरा-बाम्बे व जयपुर-जबलपुर रोड का सेंटर है। जहां से अलग-अलग प्रदेश की ओर से आने-जाने वाले भारी वाहनों, यातायात बसों का जमावड़ा और नेताओं का आना-जाना भी लगा रहता है।
ऐसे में शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयत्नशील है। लेकिन नगर के छुटभैय्ये नेता शासन-प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को पिछले तीन से चार दिन में बदसलूकी का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोनों मामले दर्जकर विवेचना में लिए जा चुके हैं, लेकिन दोनों ही घटनाएं पुलिस-प्रशासन के ऊपर करारा तमाचा हैं।
दरअसल, पहला मामला लगभग चार दिन पुराना है। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिए ब्यावरा-सुठालिया के बीच चेकिंग पॉइंट्स लगाकर खड़े यातायात पुलिसकर्मी से बीजेपी नेता कहलाने वाले ओमप्रकाश पालीवाल ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गर्दन पकड़कर झूमा-झटकी और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, दूसरा ताजा मामला सोमवार रात ब्यावरा नगर के मुख्य बाजार का है। जहां मातृछाया कॉम्प्लेक्स के सामने आम रास्ते पर खड़ी एक चार पाहिया वाहन जो कि राज पिपलौटिया नामक युवक की थी, जो कि किसी संगठन का नेता भी है, जिसे हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा तो वह कॉम्प्लेक्स की लगभग चौथी मंजिल से ही अभद्र व्यवहार करने लगा और नीचे आकर बदसलूकी भी की गई।
दोनों मामलों को लेकर ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।
Comments