प्रेसवार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए एसपी आदित्य मिश्रा
विस्तार Follow Us
राजगढ़ में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। नागपुर की महिला ने रीति-रिवाज से जालपा मंदिर में शादी की और रजिस्ट्रेशन भी कराया। उसने लूट का चक्रव्यूह रचा था। पति को बेहोश कर सारा सामान लेकर रफूचक्कर होने वाले थे। ब्लैकमेलिंग की साजिश रची थी। उससे पहले ही पुलिस ने जांच कर उसका पर्दाफाश कर दिया।
Trending Videos
मामला राजगढ़ जिले का है। एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले कंट्रोल रूम पर नागपुर निवासी पूनम रायकवार की जानाकरी मिली थी कि किसी ने उसे बंधक बनाकर घर में रखा है। जांच की तो पता चला कि राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के सेमली गांव में रहने वाले जितेंद्र पिता हीरालाल गौड़ ने नागपुर की पूनम रायकवार से हिंदू रीति-रिवाज से जालपा मंदिर में शादी की। इसका रजिस्ट्रेशन भी कराया था। दोनों हंसी-खुशी साथ रह रहे थे। जब पुलिस ने जितेंद्र के बैंक अकाउंट की जानकारी निकाली तो पता चला कि शादी के नाम पर दो लाख रुपये वसूले गए हैं।
पहला पति भी देता था साथ
जांच में पता चला कि पूनम रायकवार अपने पहले पति दुर्गेश, उसकी दोस्त कंचन विश्वकर्मा और उसकी मां प्रगति मिलकर काम करते थे। उन्होंने सहमति से यह शादी कराई थी। योजना थी कि पूनम अपने पति को बेहोश करें और सामान लेकर रफूचक्कर हो जाएं। यदि यह प्लान नाकाम रहता है तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूले जाएं। हालांकि, पुलिस ने समय रहते जांच कर गैंग का पर्दाफाश कर दिया।
गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
पुलिस ने जांच में इस लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। लगभग एक लाख रुपये रिकवर कर लिए हैं। रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग ने अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है और वसूली की है।
Comments