rajgarh-news:-दबंगों-ने-गल्ला-व्यापारी-को-पीटा,-झूठा-केस-बनवाकर-जेल-भेजा,-शिकायत-पर-हमले-का-प्रयास
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 03 Sep 2024 04: 45 PM IST राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को घटित हुए एक मामले ने अब राजनीतिनिक रंग ले लिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि पीड़ित ने दबंगों के द्वारा अवैध रूप से ले जाए जा रहे पीडीएस के शासकीय राशन का वीडियो बनाया तो दबंगों ने पहले युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बनाया और उसी के विरुद्ध खिलचीपुर थाने में फर्जी प्रकरण दर्ज करा दिया, जिसके पश्चात तीन दिन जेल में रहने और वहां से जमानत मिलने के बाद पीड़ित शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा। जहां उसे खिलचीपुर एसडीओपी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जहां दबंग फिर से इकट्ठा हुए और पीड़ित पर हमले का प्रयास किया। पीड़ित ने जैसे-तैसे जज के चैंबर में घुसकर अपनी जान बचाई और सोमवार को फिर से वह राजगढ़ एसपी के पास पूरे घटनाक्रम का बखान करने के लिए पहुंचा, जिसके वीडियो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए राजगढ़ जिला शासन-प्रशासन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम राजगढ़ निवासी मनीष साहू का है, जिनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने 24 अगस्त को खिलचीपुर में अवैध रूप से ले जाए जा रहे शासकीय राशन का वीडियो बनाया जा रहा था, जिस पर दबंगों की नजर पड़ी और उन्हें मौके पर ही पहले दबंगों के द्वारा बेरहमी से पीटा गया और बंधक बनाकर अपने साथ ले जाया गया, जिसके बाद उन पर खिलचीपुर थाने में झूठा प्रकरण भी दर्ज करवाते हुए जेल भिजवा दिया गया, वे तीन दिन के पश्चात जैसे ही जेल से छूटे और एसपी के पास पहुंचे। जहां उन्हें एसडीओपी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जब वे खिलचीपुर न्यायालय के पास आवेदन टाइप करा रहे थे। उसी दौरान गाड़ी भरकर दबंग आए और उन पर दूसरी मर्तबा फिर से हमला करने का प्रयास किया, जान बचाने के लिए मनीष जज के चैंबर में छिप गए और पुलिस के संरक्षण में थाने तक पहुंचे, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने सोमवार को दूसरी मर्तबा फिर से एसपी से मुलाकात की और आपबीती बताई। वहीं, गल्ला व्यापारी के वीडियो सोमवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री ने अपने वेरिफाइड एक हैंडल पर ट्वीट करते हुए राजगढ़ जिला प्रशासन और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और लिखा कि बीजेपी का ‘सुशासन’! दिनदहाड़े मारपीट और पुलिस कप्तान से शिकायत करने के बाद स्वयं को बचाने के लिए जज साहब की शरण लेनी पड़ी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई! वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि राजगढ़ में PDS के चावल की अवैध तस्करी करने वालों द्वारा एक निर्दोष छोटे व्यापारी के साथ जो घटना की है, क्या राजगढ़ एसपी और कलेक्टर उस पर कार्रवाई करेंगे। Recommended VIDEO : चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर VIDEO : नाबालिग से अश्लील हरकत करने के मामले पर बवाल, नंदानगर में धारा 163 लागू VIDEO : बेरोजगार युवकों से की थी ठगी, 8 ठग गिरफ्तार- खोल रखा था फर्जी ऑफिस VIDEO : बीमारी की चपेट में ग्रेटर नोएडा, दो सोसायटी में 200 लोग बुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग दिखा लाचार Shajapur News: भूतों की बारात संग निकली महाकाल की शाही सवारी, झांकियों ने मोहा मन VIDEO : सैंज घाटी के पटाहरा गांव में धूमधाम से मनाया मां दुर्गा का होम पर्व khargone: खरगोन में पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी बारिश, जल्द पूरा होगा औसत बरसात का आंकड़ा VIDEO : हरिद्वार से जम्मू जा रही बस को ट्राले ने मारी टक्कर, 15 लोग घायल VIDEO : विंध्याचल धाम जाने वाले मुख्य मार्ग को बना दिया वाहन स्टैंड VIDEO : जलती मशालों के साथ धूमधाम से मनाया माता अंबिका का होम उत्सव VIDEO : जींद में हुए हादसे में तीन महिलाओं सहित सात की मौत, आठ घायल Khandwa: वन समिति अध्यक्ष की मामा के लड़के ने की थी हत्या, ढाई महीने बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Rajgarh News: लोकयुक्त की टीम ने एसडीएम के रीडर को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, कलेक्टर ने किया निलंबित Rajgarh News: अतिथि शिक्षकों का सरकार को कल तक का अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानी गई तो पांच को क्या होगा? VIDEO : हाथरस पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बिहार निवासी आरोपी को किया गिरफ्तार VIDEO : करनाल के कर्ण स्टेडियम के वरिष्ठ बैडमिंटन कोच हैं नितेश, पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने पर मनाई खुशी VIDEO : विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दिव्या ने बाजी मारी VIDEO : वाराणसी में बुलडोजर एक्शन से नाराज सपाइयों का मौन सत्याग्रह, अखिलेश यादव ने X पर किया था ये पोस्ट VIDEO : बीयर शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, तीन लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरा भी साथ लेते गए शातिर VIDEO : ओडिसी नृत्यांगना शुभदा की प्रस्तुति पर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध VIDEO : नगर निगम की नई मशीन ने की सीवर सफाई, तकनीक देखने को उमड़ी भीड़ VIDEO : जोनल खो-खो प्रतियोगिता में तीन जोन के 36 खिलाड़ियों ने मैच खेला VIDEO : सोमा घोष के गायन ने बांधा समां, भजन सुन दर्शकों ने बजाई तालियां VIDEO : भूस्खलन के चलते केदारनाथ से गौरीकुंड के बीच फंसे 400 यात्रियों को किया रेस्क्यू Shajapur News: शाही ठाठ से भ्रमण पर निकले नीलकंठेश्वर महादेव, नयनाभिराम झाकियों ने किया आकर्षित VIDEO : पिकअप ने मारा धक्का, फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, दूसरे को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत; चालक हिरासत में VIDEO : फिरोजाबाद में हर घर जल के तहत आशाओं को दिया गया प्रशिक्षण VIDEO : सकीट सीएचसी में पहुंची मरीजों की भीड़; सर्दी, जुखाम और वायरल बुखार से बढ़ी परेशानी VIDEO : एटा में भाजपा ने आयोजित किया सदस्यता कार्यक्रम, कई लोगों को दिलाई सदस्यता VIDEO : मैनपुरी में शातिरों ने दिनदहाड़े एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 03 Sep 2024 04: 45 PM IST

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को घटित हुए एक मामले ने अब राजनीतिनिक रंग ले लिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि पीड़ित ने दबंगों के द्वारा अवैध रूप से ले जाए जा रहे पीडीएस के शासकीय राशन का वीडियो बनाया तो दबंगों ने पहले युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बनाया और उसी के विरुद्ध खिलचीपुर थाने में फर्जी प्रकरण दर्ज करा दिया, जिसके पश्चात तीन दिन जेल में रहने और वहां से जमानत मिलने के बाद पीड़ित शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा। जहां उसे खिलचीपुर एसडीओपी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जहां दबंग फिर से इकट्ठा हुए और पीड़ित पर हमले का प्रयास किया। पीड़ित ने जैसे-तैसे जज के चैंबर में घुसकर अपनी जान बचाई और सोमवार को फिर से वह राजगढ़ एसपी के पास पूरे घटनाक्रम का बखान करने के लिए पहुंचा, जिसके वीडियो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए राजगढ़ जिला शासन-प्रशासन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम राजगढ़ निवासी मनीष साहू का है, जिनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने 24 अगस्त को खिलचीपुर में अवैध रूप से ले जाए जा रहे शासकीय राशन का वीडियो बनाया जा रहा था, जिस पर दबंगों की नजर पड़ी और उन्हें मौके पर ही पहले दबंगों के द्वारा बेरहमी से पीटा गया और बंधक बनाकर अपने साथ ले जाया गया, जिसके बाद उन पर खिलचीपुर थाने में झूठा प्रकरण भी दर्ज करवाते हुए जेल भिजवा दिया गया, वे तीन दिन के पश्चात जैसे ही जेल से छूटे और एसपी के पास पहुंचे। जहां उन्हें एसडीओपी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जब वे खिलचीपुर न्यायालय के पास आवेदन टाइप करा रहे थे। उसी दौरान गाड़ी भरकर दबंग आए और उन पर दूसरी मर्तबा फिर से हमला करने का प्रयास किया, जान बचाने के लिए मनीष जज के चैंबर में छिप गए और पुलिस के संरक्षण में थाने तक पहुंचे, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने सोमवार को दूसरी मर्तबा फिर से एसपी से मुलाकात की और आपबीती बताई।

वहीं, गल्ला व्यापारी के वीडियो सोमवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री ने अपने वेरिफाइड एक हैंडल पर ट्वीट करते हुए राजगढ़ जिला प्रशासन और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और लिखा कि बीजेपी का ‘सुशासन’! दिनदहाड़े मारपीट और पुलिस कप्तान से शिकायत करने के बाद स्वयं को बचाने के लिए जज साहब की शरण लेनी पड़ी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई! वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि राजगढ़ में PDS के चावल की अवैध तस्करी करने वालों द्वारा एक निर्दोष छोटे व्यापारी के साथ जो घटना की है, क्या राजगढ़ एसपी और कलेक्टर उस पर कार्रवाई करेंगे।

Recommended

VIDEO : चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर VIDEO : नाबालिग से अश्लील हरकत करने के मामले पर बवाल, नंदानगर में धारा 163 लागू VIDEO : बेरोजगार युवकों से की थी ठगी, 8 ठग गिरफ्तार- खोल रखा था फर्जी ऑफिस VIDEO : बीमारी की चपेट में ग्रेटर नोएडा, दो सोसायटी में 200 लोग बुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग दिखा लाचार Shajapur News: भूतों की बारात संग निकली महाकाल की शाही सवारी, झांकियों ने मोहा मन VIDEO : सैंज घाटी के पटाहरा गांव में धूमधाम से मनाया मां दुर्गा का होम पर्व khargone: खरगोन में पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी बारिश, जल्द पूरा होगा औसत बरसात का आंकड़ा VIDEO : हरिद्वार से जम्मू जा रही बस को ट्राले ने मारी टक्कर, 15 लोग घायल VIDEO : विंध्याचल धाम जाने वाले मुख्य मार्ग को बना दिया वाहन स्टैंड VIDEO : जलती मशालों के साथ धूमधाम से मनाया माता अंबिका का होम उत्सव VIDEO : जींद में हुए हादसे में तीन महिलाओं सहित सात की मौत, आठ घायल Khandwa: वन समिति अध्यक्ष की मामा के लड़के ने की थी हत्या, ढाई महीने बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Rajgarh News: लोकयुक्त की टीम ने एसडीएम के रीडर को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, कलेक्टर ने किया निलंबित Rajgarh News: अतिथि शिक्षकों का सरकार को कल तक का अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानी गई तो पांच को क्या होगा? VIDEO : हाथरस पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बिहार निवासी आरोपी को किया गिरफ्तार VIDEO : करनाल के कर्ण स्टेडियम के वरिष्ठ बैडमिंटन कोच हैं नितेश, पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने पर मनाई खुशी VIDEO : विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दिव्या ने बाजी मारी VIDEO : वाराणसी में बुलडोजर एक्शन से नाराज सपाइयों का मौन सत्याग्रह, अखिलेश यादव ने X पर किया था ये पोस्ट VIDEO : बीयर शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, तीन लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरा भी साथ लेते गए शातिर VIDEO : ओडिसी नृत्यांगना शुभदा की प्रस्तुति पर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध VIDEO : नगर निगम की नई मशीन ने की सीवर सफाई, तकनीक देखने को उमड़ी भीड़ VIDEO : जोनल खो-खो प्रतियोगिता में तीन जोन के 36 खिलाड़ियों ने मैच खेला VIDEO : सोमा घोष के गायन ने बांधा समां, भजन सुन दर्शकों ने बजाई तालियां VIDEO : भूस्खलन के चलते केदारनाथ से गौरीकुंड के बीच फंसे 400 यात्रियों को किया रेस्क्यू Shajapur News: शाही ठाठ से भ्रमण पर निकले नीलकंठेश्वर महादेव, नयनाभिराम झाकियों ने किया आकर्षित VIDEO : पिकअप ने मारा धक्का, फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, दूसरे को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत; चालक हिरासत में VIDEO : फिरोजाबाद में हर घर जल के तहत आशाओं को दिया गया प्रशिक्षण VIDEO : सकीट सीएचसी में पहुंची मरीजों की भीड़; सर्दी, जुखाम और वायरल बुखार से बढ़ी परेशानी VIDEO : एटा में भाजपा ने आयोजित किया सदस्यता कार्यक्रम, कई लोगों को दिलाई सदस्यता VIDEO : मैनपुरी में शातिरों ने दिनदहाड़े एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद

Posted in MP