जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश में भले ही बीजेपी की सरकार हो और सारंगपुर विधायक प्रदेश के राज्यमंत्री हों। लेकिन राजगढ़ जिले के सारंगपुर में भाजपा के जनपद अध्यक्ष अपनी ही सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस के जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठ गए। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ज़ब बैठक में जब सीईओ ने शासन के नियमों के अनुरूप चलने का हवाला दिया तो अध्यक्ष विरोध में आ गए और उन्हें हटाने की मांग करने लगे।
आपको बता दें, सोमवार को सारंगपुर जनपद में जनपद सदस्यों की एक साधारण सभा को बैठक जनपद के एकल खाते में आय व्यय पर विचार, मूल कर्मचारियों के रिक्त पदों पर विचार, दुकानों की नीलामी संबंधी एजेंडे को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर ने पहले 15वां वित्त की योजनाओं के कार्य अपने अनुसार चलाने को कहा। इस पर CEO ने कलेक्टर कार्यालय से जारी पत्र दिखाते हुए शासन की मंशानुरूप कार्य करने को कहा।
वहीं, जनपद में मूल कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए CEO ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आवेदन आमंत्रित करने पर विचार रखा तो अध्यक्ष सहित कुछ सदस्यों ने सीधी भर्ती करने की बात कही। इस पर CEO ने पारदर्शिता और नियमों का हवाला दिया। इस बात से नाराज जनपद अध्यक्ष नागर अपने समर्थित सदस्यों और कांग्रेसी जनपद सदस्यों को लेकर पहले निंदा प्रस्ताव पारित किया, फिर उन्हीं के साथ धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि जनपद में बीते दिनों तीन बाहरी लोगों को बुलाकर मेहनताना देकर कम्प्यूटर पर इंट्री कार्य करवाया गया था, जिसमें बैरागी नामक एक कम्प्यूटर आपरेटर की गलती से बीते दिनों कलेक्टर के निर्देश पर 10 सचिवों पर कार्रवाई करना पड़ी और जनपद CEO की आईडी का दुरूपयोग होने लगा। उन्होंने बाहरी लोगों को हटा दिया। इसको लेकर भी जनपद के सदस्य और अध्यक्ष नाराज हैं और वे CEO पर आईडी पासवर्ड बाहरी कम्प्यूटर आपरेटर बुलाकर उसको देने का दबाव बना रहे थे, जिसे सीईओ ने सिरे से ख़ारिज कर दिया। उ सके बाद जनपद अध्यक्ष उनके विरोध में आ गए।
वहीं, मामले में जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर का कहना है कि यह कर्मचारी लोग सरकार की सुन रहे हैं। लेकिन तानाशाही चला रहे हैं। सीईओ हटेगा तभी आंदोलन समाप्त करेंगे। वहीं, जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वो चाहते हैं कि जनपद के आईडी पासवर्ड कम्प्यूटर आपरेटर को दे दिए जाएं। जबकि मैं अपने आईडी पासवर्ड का खुद उपयोग करता हूं।
जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष
जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष
जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष
Comments