धरने पर बैठे विधायक सहित अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में गुरुवार देर रात लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्हें पता चला कि रोज्या गांव की गर्भवती महिला के परिजनों द्वारा बताया गया कि उनकी बहू दोपहर तीन बजे से परेशान हो रही है। उन्होंने ऑपरेशन के लिए भी सहमति प्रदान की है, लेकिन फिर भी दो घंटे ओटी में रखने के बाद भी रात 10 बजे तक ऑपरेशन नहीं किया। ऑपरेशन थिएटर से निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और एनेस्थीसिया डॉ के न होने के चलते भोपाल के लिए रेफर करने के लिए कहा जा रहा है।
परिजनो के द्वारा की गई शिकायत पर विधायक ने राजगढ़ तहसीलदार के समक्ष मैटरनिटी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद नर्सों से महिला के केस से संबंधित सभी बात जानी और वार्ड में मौजूद अन्य गर्भवती महिलाओं रानी बाई और गीता बाई के परिजनों से बात की तो उन्हें बताया गया कि एक महिला को नॉर्मल डिलीवरी हो गई और एक को भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सालय में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर राजगढ़ विधायक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जिला चिकित्सालय राजगढ़ में ट्रामा सेंटर के सामने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ ही धरने पर बैठ गए।
विधायक के धरने के दौरान एक गर्भवती महिला के पति ने विधायक के समक्ष जिला अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की पोल खोलकर रख दी। पीड़ित ने विधायक को बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी के बच्चे को मृत बताकर आनन-फानन में राजगढ़ से रेफर किया। हॉस्पिटल के बाहर जाते ही एक निजी हॉस्पिटल में 35 हजार रुपये लेकर उसका ऑपरेशन करवा दिया गया। इस बात से विधायक ने तहसीलदार को अवगत कराया और जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर के आने तक धरने पर ही बैठे रहने का निर्णय लिया। डॉक्टर के आने के बाद ही उन्होंने अपना धरना समाप्त किया।
आपको बता दें कि गुरुवार देर रात जब विधायक धरने पर बैठे, उसी दिन दोपहर में ही राजगढ़ जिला अस्पताल की नवागत सीएमएचओ डॉ किरण और सिविल सर्जन डॉ नितिन के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया था। वहीं, जिला अस्पताल की अव्यवस्था विधायक के धरने को लेकर शुक्रवार को जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ किरण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जिला अस्पताल में पूर्व से जो अव्यवस्था चलती हुई आ रही है, उनका एक-एक करके निदान किया जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉ को लेकर उन्होंने कहा कि हम NHM से इसके लिए मांग करेंगे।
गौरतलब है कि राजगढ़ जिला अस्पताल में विधायक बापू सिंह तंवर के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इसके पहले भी वे कई बार जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन व्यवस्था है कि सुधरने का नाम ही नहीं लेती। खैर नवागत सीएमएचओ डॉ किरण ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा, उन्होंने गुरुवार को ही पदभार ग्रहण किया है और वे पहले से चली आ रही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए एक-एक समस्या को सुनकर उसका निदान करने का पूरा प्रयास करेंगी।
Comments