rajgarh-news:-अधिकारियों-के-रवैये-से-परेशान-भाजपा-विधायक-मोहन-शर्मा,-मंच-से-दी-आत्मदाह-की-चेतावनी,-जानें-मामला
भाजपा विधायक मोहन शर्मा। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मोहन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में वे अपनी पीड़ा एक मंच पर संबोधन के माध्यम से जगजाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विद्युत अधिकारी के रवैये से नाराज होकर आमरण अनशन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली। दरअसल पूरा मामला नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग की वसूली की कार्रवाई से जुड़ा है। विद्युत विभाग के कर्मचारी बकाया बिलों की राशि वसूलने के लिए बाइक जब्त कर रहे हैं। इससे लोग खुद को बेइज्जत महसूस कर रहे हैं। अब इस कार्रवाई का ठीकरा विधायक मोहन शर्मा के सिर पर फूट रहा है। इसको लेकर वे शुक्रवार को पीलूखेड़ी में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वे खुद को रोक नहीं पाए। लोगों को संबोधित करने के दौरान वो काफी व्याकुल दिखाई दिए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कलेक्टर की तरफ इशारा करते हुए कही बात उन्होंने मंच से ही अपने संबोधन में कहा कि मैं कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि किसी अधिकारी के साथ मेरा झगड़ा होगा और 353 लगेगी, जोकि मैं नहीं चाहता। मेरे पास एक हथियार है और वो हथियार चलाना जानता हूं। आमरण अनशन पर आत्मदाह करने के लिए मैं मजबूर हो जाऊंगा। मैं आपसे पहले भी निवेदन कर चुका हूं, कलेक्टर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ये बात कही। साथ ही कहा कि अब ये अंतिम निर्णय मेरा हो चुका है, क्योंकि मैं बहुत दुखी हूं। जिंदगी से मुझे मोह भी नहीं, मेरी उम्र पूरी हो चुकी है। मुझे मौत स्वीकार है, पर जनता पर विद्युत मंडल का अत्याचार स्वीकार नहीं है। समस्या निवारण शिविर लगाने की बात कही विधायक के उक्त कथन को लेकर शनिवार को फोन पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग किसी कारणवश बिजली के बिल जमा नहीं कर पाए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी हैं उन लोगों में किसी की बाइक तो किसी की मोटर उठा लाए हैं। कलेक्टर साहब से मैंने बोला है तो उन्होंने सोमवार को समस्या निवारण शिविर लगाने की बात कही है। जिनकी बाइक या सामग्री उठाई गई है, उनकी सामग्री वापस की जाएगी। इससे क्षेत्र में मेरी छवि खराब हो रही है और विद्युत विभाग सरकार की छवि धूमिल करने पर तुला है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा विधायक मोहन शर्मा। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मोहन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में वे अपनी पीड़ा एक मंच पर संबोधन के माध्यम से जगजाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विद्युत अधिकारी के रवैये से नाराज होकर आमरण अनशन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली।

दरअसल पूरा मामला नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग की वसूली की कार्रवाई से जुड़ा है। विद्युत विभाग के कर्मचारी बकाया बिलों की राशि वसूलने के लिए बाइक जब्त कर रहे हैं। इससे लोग खुद को बेइज्जत महसूस कर रहे हैं। अब इस कार्रवाई का ठीकरा विधायक मोहन शर्मा के सिर पर फूट रहा है। इसको लेकर वे शुक्रवार को पीलूखेड़ी में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वे खुद को रोक नहीं पाए। लोगों को संबोधित करने के दौरान वो काफी व्याकुल दिखाई दिए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कलेक्टर की तरफ इशारा करते हुए कही बात
उन्होंने मंच से ही अपने संबोधन में कहा कि मैं कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि किसी अधिकारी के साथ मेरा झगड़ा होगा और 353 लगेगी, जोकि मैं नहीं चाहता। मेरे पास एक हथियार है और वो हथियार चलाना जानता हूं। आमरण अनशन पर आत्मदाह करने के लिए मैं मजबूर हो जाऊंगा। मैं आपसे पहले भी निवेदन कर चुका हूं, कलेक्टर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ये बात कही। साथ ही कहा कि अब ये अंतिम निर्णय मेरा हो चुका है, क्योंकि मैं बहुत दुखी हूं। जिंदगी से मुझे मोह भी नहीं, मेरी उम्र पूरी हो चुकी है। मुझे मौत स्वीकार है, पर जनता पर विद्युत मंडल का अत्याचार स्वीकार नहीं है।

समस्या निवारण शिविर लगाने की बात कही
विधायक के उक्त कथन को लेकर शनिवार को फोन पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग किसी कारणवश बिजली के बिल जमा नहीं कर पाए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी हैं उन लोगों में किसी की बाइक तो किसी की मोटर उठा लाए हैं। कलेक्टर साहब से मैंने बोला है तो उन्होंने सोमवार को समस्या निवारण शिविर लगाने की बात कही है। जिनकी बाइक या सामग्री उठाई गई है, उनकी सामग्री वापस की जाएगी। इससे क्षेत्र में मेरी छवि खराब हो रही है और विद्युत विभाग सरकार की छवि धूमिल करने पर तुला है।

Posted in MP