न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 10 Sep 2024 04: 31 PM IST
राजगढ़ जिले की राजनीति का केंद्र बिंदु कहा जाने वाला ब्यावरा शहर राजनीतिक उठापटक के लिए मशहूर है। क्योंकि ये जिले का सबसे बड़ा शहर और दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़क का सेंटर पॉइंट है, यहां मामला कोई भी हो राजनीतिक हवा लगने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ सोमवार की देर शाम से मंगलवार की सुबह तक ब्यावरा शहर के सबसे व्यस्त इलाके पीपल चौराहे पर दिखाई दे रहा है, जहां एबीवीपी छात्र संगठन के पदाधिकारी और सदस्य टीसी न देने वाले स्कूल और ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा के विरोध में रातभर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन का आरोप है कि एसडीएम ने उनके साथ बदसलूकी की है और वे स्वयं यहां आकर हमारा ज्ञापन ले और माफी मांगे, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं अभद्र व्यवहार के आरोप और माफी मांगने जैसे किसी पॉइंट से एसडीएम ने साफ इंकार किया है।
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम ब्यावरा शहर में निवास करने वाले राजेंद्र जोशी से जुड़ा है, जिनका आरोप है कि उनकी बालिकाएं ब्यावरा शहर के प्रोग्रेसिव हाइट में अध्यन कर रही थी। जिनकी टीसी के लिए वह स्थानीय वा जिला लेवल के अधिकारियों से शिकायत कर चुका था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। ऐसी ही शिकायत संबंधित व्यक्ति ने ब्यावरा एसडीएम से भी की थी। सोमवार को वह एबीवीपी के पदाधिकारियों को लेकर ब्यावरा एसडीएम के पास पहुंचा, जहां एसडीएम ने उसके वा एबीवीपी छात्र संगठन के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की और वहां से भगा दिया।
जिसके पश्चात सोमवार की शाम 5 बजे से ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे पर धरने पर बैठे एबीवीपी छात्र संगठन के पदाधिकारियों को मानने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें धरना खत्म करने के लिए कहा गया, लेकिन वे लोग नहीं मानें और रात भर धरना प्रदर्शन जारी रखा और मंगलवार की सुबह तक भी उनका प्रदर्शन जारी है। वहीं उक्त मामले में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद की प्रांत सह मंत्री मुस्कान सेन का कहना है कि एसडीएम यहां आए और हमसे संबंधित विषय पर चर्चा करे, स्कूल पर तत्काल कार्रवाई करे और विद्यार्थी परिषद से की गई अभद्रता पर माफी मांगे, दोनों ही शर्ते मानी जाएगी तब हम धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे।
आरोपों को लेकर ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि उनके द्वारा कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है, यदि उन्हें संबंधित लोग स्कूल के खिलाफ शांतिपूर्ण ज्ञापन देंगे तो प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते वो जरूर धरनास्थल पर ज्ञापन लेने जायेंगी और रही बात माफी मांगने की तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं की, माफी मांगी जाए। मंगलवार की सुबह 11 बजे के लगभग ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा जब मौके पर पहुंची तो एबीवीपी संगठन ने संबंधित विषय को लेकर ज्ञापन दिया, जिस पर एसडीएम ने कहा कि संबंधित ने मुझे टीसी प्राप्त करवाने के लिए आवेदन दिया था।
इन्होंने जब टीसी लेने से इंकार किया तो स्कूल ने टीसी मुझे भेज दी है जो मेरे ऑफिस में रखी है, वहां से ये ले सकते हैं। ऐसे में पीड़ित पालक ने उक्त टीसी लेने के लिए इंकार किया जिस पर एसडीएम ने कहा किलिखकर दे दे हम स्कूल को वापस भेज देंगे। ऐसे में अप्रैल की फीस को लेकर धरने पर बैठे हुए संगठन के लोग और एसडीएम के बीच हो रही बातचीत में सुर बदल गए और एसडीएम मौके पर से जाने लगी। इस दौरान एसडीएम के खिलाफ फिर से नारे भी लगाए गए और उसी दौरान संबंधित पीड़ित पालक ने आत्मदाह करने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया और उसे थाने लेकर चले गए।
वहीं उक्त मामले में जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने बताया कि ब्यावरा के घटनाक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रोग्रेसिव हाईट्स स्कूल के प्राचार्य के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए भिलाला ने बताया कि राजेंद्र कुमार जोशी को उनकी पुत्रियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र डाक द्वारा उनके पते पर भेजें गए थे, जोकि उनके द्वारा लेने से इंकार कर दिया गया था। पुन: ऑरीजनल स्थानांतरण प्रमाण पत्र अभिभावक को प्रदान करने हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करा दिये गये हैं।
Recommended
VIDEO : सुकमा में बाढ़ से हाहाकार, जिला मुख्यालय डूबा… लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर VIDEO : मोहाली में झमाझम बरसात के बद जलभराव VIDEO : घर के अंदर घुसे मगरमच्छ को देखकर परिजनों के हाथ-पांव फूले, मच गया हड़कंप VIDEO : हथियारों के बल पर दो नर्तकियों को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, छह गिरफ्तार VIDEO : आगरा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 10 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली; अस्पताल में कराया भर्ती VIDEO : एटा के मलावन में मकान का लिंटर गिरा, मलबे में दबने से वृद्ध की मौत, जीजा साले घायल VIDEO : पुलिस और पशु तस्करों के बीच फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली; गिरफ्तार Burhanpur: वन भूमि पर भेड़ बकरी चरा रहे थे ग्रामीण, वनरक्षक ने रोका तो लाठियों से पीटा, हुआ घायल Khandwa: गेहूं चुराने गए नौकर के हाथ लगे लाखों के जेवरात और रुपये, शराब की लत ने पहुंचाया जेल Rajgarh News: 26 साल बाद महिला शिक्षिका तबादला, विदाई का समय आया तो लिपटकर रोने लगे स्कूली बच्चे VIDEO : बगावत: ताऊ देवीलाल को हराने वाले पूर्व मंत्री छत्रपाल ने भाजपा छोड़ी, आप में शामिल VIDEO : बाजना में विशाल कुश्ती दंगल आयोजित, दिल्ली के मनीष ने हरिओम को हराकर जीता मुकाबला VIDEO : हे गण नायक सिद्धि विनायक… ने मोहा जनमन VIDEO : बलदेव छठ पर निकाली गई शोभा यात्रा, श्रीदाऊजी महाराज की झांकी रही आकर्षण का केंद्र VIDEO : राव दान सिंह का नामांकन कराने पहुंचे हुड्डा, बोले- 2014 में सत्ता छोड़ी तो हरियाणा नंबर वन था VIDEO : वाद विवाद प्रतियोगिता में लड़कियों ने दिखाई प्रतिभा, महिला मुद्दों पर खुलकर बोलीं VIDEO : हाथरस में आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर विश्वविद्यालय की बस ने ईको कार को मारी टक्कर, दो की मौत VIDEO : सुनीता दुग्गल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे लक्ष्मण नापा, अनर्गल टिप्पणी का आरोप, सुनिए किसने क्या कहा VIDEO : काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मनाया तीज उत्सव, इस डांस ने सभी को किया आकर्षित VIDEO : प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन VIDEO : अलीगढ़ के नेशनल पब्लिक इंटर कॉेलेज में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया VIDEO : तीन लोगों की खुदकुशी के एक साल बाद किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान, गांव में दहशत VIDEO : उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश, गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा, जगह-जगह हुआ जलभराव Dausa News: जयपुर सांसद मंजू शर्मा का बड़ा बयान, भजन गायक कन्हैया मित्तल के लिए कही ये बात VIDEO : निवेशकों ने मांगी जमा पूंजी, ठगी पीड़ित जमाकर्ता एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना VIDEO : अग्निवीर योजना युवाओं के साथ छलावा, बंद करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा VIDEO : हरिद्वार में CDO ने ग्रहण किया पदभार, बताया कैसे शहर को सभी मानकों पर लाएंगे नंबर वन पेपर लीक मामला: एसओजी ने सील खोलकर खंगाली कटारा की अलमारियां, 6 घंटे चली पूछताछ, कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले VIDEO : मिर्जापुर में बिजली का तार टूटा, भागकर लोगों ने बचाई जान Barwani: गंदगी से फैली गांव में बीमारी, उल्टी दस्त के मरीजों की बढ़ी संख्या तो सर्वे करने निकला स्वास्थ्य अमला
Comments