गायों का किया गया रेस्क्यू – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ की सिंचित परियोजनाओं में से एक मोहनपुरा डैम इस वक्त लबालब भरा हुआ है और उसका पानी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के खाली हिस्सों को भी जलमग्न कर चुका है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण करने वाले लगभग 60 गौवंश शिकारपुरा गांव में मोहनपुरा डैम के पानी से घिरे गए टापू में फंस गईं, जिसे SDERF और होमगार्ड की टीम में रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
SDERF टीम के प्लाटून कमांडर रंजीत भिलाला ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण करने वाली लगभग 50 से अधिक गाय शिकारपुरा गांव में मोहनपुरा डैम के पानी से घिरे टापू में फंस गई हैं।
ऐसे में यदि और अधिक बारिश होगी और डैम में पानी और बढ़ा तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। सूचना पर जिला होमगार्ड कमांडेंट सुमन बिसोरिया के निर्देशन में मौके पर पहुंची SDERF और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर टापू पर फंसी लगभग 60 गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
Comments