राजगढ़ में चिता को पानी डालकर बुझाने की कोशिश की गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिला अस्पताल में एक अधजली लाश को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल था। दरअसल मायके पक्ष के लोग महिला के शव को चिता से खींचकर लाए थे। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है और चुपचाप उसे जला रहे थे।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणपुरा गांव की रीना नामक महिला के शव के साथ उसके मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया के सामने रीना के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने रीना को प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर दी और हमें सूचना दिए बिना उसकी चिता को भी मुखाग्नि दे दी।
मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि जब उन्हें सूचना मिली और वे पहुंचे तो चिता जल रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जलती चिता पर पानी डालकर बुझाया। अधजले शव को बाहर निकाला और पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाए। इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया का कहना है कि दोपहर एक से दो बजे के बीच सूचना मिली थी कि महिला की हत्या कर दी गई है और उसके ससुराल पक्ष द्वारा उसे जलाया जा रहा है। सूचना पर परिजनों के साथ हम वहां पहुंचे और महिला की चिता को बुझाकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका पीएम कराया गया है। मृत महिला के ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत गोहरे के काटने से हुई है वहीं मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौत की असल वजह क्या है यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments