न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 31 Jul 2023 04: 44 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Rajgarh News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बाइक सवार एक युवक से जमकर मारपीट की गई है। मारपीट के विरोध में थाने पहुंचे युवाओं से बीजेपी नेता ने कहा, ये नाटक-नौटकी यहां नहीं चलेगी, पाकिस्तान समझ रखा है क्या। मारपीट के बाद थाने पहुंचे BJP नेता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ के खिलचीपुर नगर में रविवार को मुहर्रम पर्व पर ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें शामिल होने के लिए ब्यावरा से खिलचीपुर के लिए निकले बाइक सवार तीन युवक फैजान पठान (21), आयान पठान (19) और आसाम पठान (15) रास्ता भटक गए और खिलचीपुर शहर में घुसने की बजाय जीरापुर रोड की तरफ चल दिए। जहां दांगी छात्रावास के समीप फतेहपुर जोड़ पर सड़क किनारे खड़ी एक स्कोर्पियो कार में इन्होंने पीछे से टक्कर मार दी।
पीड़ितों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद उन्होंने गाड़ी में सवार महिला से उनके नुकसान की भरपाई करने और नींद के गलबे में गलती से टक्कर होने की बात कही। लेकिन महिला ने उनकी एक न सुनी और उन्हें आतंकवादी कहकर संबोधित कर डाला। लोगों को इकट्ठा कर उनकी जमकर धुलाई भी करवा दी गई। घटनाक्रम की सूचना खिलचीपुर और ब्यावरा में आग की तरह फैल गई। मुस्लिम युवा इंसाफ के लिए इकठ्ठे होकर थाने पहुंचे और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
वहीं, खिलचीपुर थाने के बाहर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट करने वाले संबंधितों के खिलाफ थाने में शिकायत लेकर पहुंचे वर्ग विशेष के युवाओं से दूसरे पक्ष के समर्थन में थाने में खड़े हुए भाजपा नेता बद्रीलाल दांगी जो कि भाजपा के खिलचीपुर नगर मंडल अध्यक्ष हैं, वे ये कहते हुए नजर आए कि यंहा ये नाटक-नौटंकी नहीं चलेगी तुम्हारी, ऐसा थोड़ी है, तुम लोग क्या यहां पाकिस्तान समझ रहे हो इसे।
इसके बाद वर्ग विशेष के युवा नेताजी की इस बात पर भड़क गए और उनसे पूछने लगे कि हम कहां से आपको पाकिस्तानी नजर आ रहे हैं। ये बात आपने कह कैसे दी, ये पूरा माजरा पुलिसकर्मियों के समक्ष घटित हो रहा था। पुलिस इन युवाओं से ये कहती हुई नजर आ रही थी कि क्या गदर करवाओगे यहां, धीरे-धीरे माहौल गर्म होता रहा और मामले की गंभीरता को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह और एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद के साथ क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही स्थिति को पुलिस बल की मदद से काबू किया गया। अन्यथा माहौल ऐसा निर्मित कर दिया गया था कि स्थानीय दुकाने तक बंद करा दी गई थी और लोगो में अफवाहों का बाजार भी गर्म था।
मुस्लिम नौजवान जमात ब्यावरा के सदर अन्नू खान ने बताया कि पीड़ित युवक आयान ने एसपी के समक्ष दिए गए बयान में बताया है कि नींद के गलबे में उसकी बाइक स्कोर्पियो के पीछे जा टकराई, जिसका उसने हर्जाना देने तक की बात कही। लेकिन स्कॉर्पियो में सवार महिला के द्वारा बाइक सवार युवकों को आतंकवादी के नाम से संबोधित किया गया और ग्रामीणों को बुलवाकर उसकी इतनी पिटाई करवाई गई कि उसके दांत भी टूट गए। साथ ही उन्होंने बताया कि आयान को एडमिट किया गया है और उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने एफआईआर की कॉपी भी पीड़ितों को सौंप दी है, जिसमें लिखा गया है कि अपने भाई फैजान के साथ मुहर्रम देखने के लिए ब्यावरा से खिलचीपुर की तरफ आ रहे थे। लेकिन हम खिलचीपुर से आगे की ओर जीरापुर रोड की तरफ चले गए और फतेहपुर जोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी एक काले रंग की स्कॉर्पियो से हमारी बाइक पीछे की तरफ से टकरा गई। उसका बंपर टूट गया, उसमें बैठी एक महिला बाहर आई और हमे डांटने लगी। ये देखकर गांव के कुछ लोग वंहा आ गए, जिन्हें हम नहीं जानते और उन्होंने हमारे साथ झुमा-झटकी व मारपीट की। हम दोनों भाई और गांव के अन्य लोगों ने घटना देखी है। रिपोर्ट करता हूं कि कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा-294, 323 और 34 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि, एफआईआर में पीड़ित युवक के द्वारा एसपी को दिए गए बयान में संबंधित महिला पर लगाए गए आरोप का जिक्र नहीं किया गया। वहीं, पीड़ित आयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोकर अपने साथ हुए घटनाक्रम की दास्तान बयान कर रहा है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहा है कि हमारी बाइक स्कॉर्पियो से टकराई। मैडम ने बहुत सारे लोगों को बुलाया और उन गांव के लोगों ने हमें इतना मारा की मेरे दांत भी टूट गए और मेरे सीने में भी दर्द हो रहा है। मैडम कौन हैं, मैं उन्हें नहीं पहचानता। मैं ब्यावरा का हूं और उन्होंने हमे आतंकवादी कहकर भी संबोधित किया।
वहीं, मामले को लेकर राजगढ़ एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हमने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक पक्ष की फरियादी महिला इंद्रा मूंदढा की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ धारा-279 और 427 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के फरियादी आयान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा-294, 323 और 34 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments