पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिले के नवागत एसपी धर्मराज ने शुरुआत में ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर उनके क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसके परिपालन में कालीपीठ थाने की पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ की खेती करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसके कब्जे से 41 किलो गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया व न्यायालय में प्रस्तुत कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कालीपीठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाटड़ी गांव में 40 वर्षीय कन्हैय्यालाल तंवर अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा है। सूचना पर मौके पर दाबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी को गांजे के 70 पौधे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल का वजन 41 किलो है, जिसकी कीमत एक लाख 64 हज़ार रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जिला जेल पहुंचाया गया है।
Comments