राजगढ़ में युवक पानी की टंकी पर चढ़ा। पुलिस ने उतारा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ में दबंगों ने एक युवक की जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। तब मंगलवार को वह युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा। कुछ देर तक नौटंकी चलती रही। फिर पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। ताकि उसकी समस्या का निराकरण हो सके।
जीरापुर तहसील के लसूड़लिया खैराज गांव का दिलीप मालवीय और उसका पिछले कुछ दिनों से परेशान है। उसका आरोप है कि उसके परिवार की जमीन पर कमल सिंह पिता पूर सिंह ने 2019 में कब्जा कर लिया था। कई वर्षों से वह शिकायतें कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दबंगों ने उसके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। ऐसे में उसने आत्महत्या करने का मन बनाया और पानी की टंकी पर चढ़ गया। पुलिस उसे उतारकर नीचे ले आई। राजगढ़ एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि पुलिस टीम जिस युवक को पानी की टंकी से उतारकर लाई थी, उसकी काउंसलिंग की गई। पता चला कि कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। स्थानीय एसडीएम और कलेक्टर को इसकी जानकारी दी गई है। युवक को आश्वस्त किया गया है कि उसकी समस्या का निराकरण होगा।
पहला नहीं है मामला
इससे पहले जुलाई में राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र से एक परिवार ने अपनी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। राजगढ़ जिला मुख्यालय आकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। तब जाकर उनकी शिकायत को सुना गया और कार्रवाई की गई।
Comments