कस्तूरबा गांधी छात्रावास। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट स्कूल के पीछे संचालित होने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राएं बीते 15 दिनों से शहर के मनचलों से काफी परेशान हैं, जो उन्हें कोचिंग और स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करते हुए परेशान करते हैं।
ऐसे में परेशान छात्राओं ने उक्त मामले की शिकायत लगभग एक सप्ताह पूर्व छात्रावास अधिक्षिका मिथलेश हाड़ा से कर चुकी थीं, जिसका उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में महिला थाने की थाना प्रभारी को अवगत कराया। पुलिस ने पूर्व में मनचलों को पकड़ने के प्रयास भी किए लेकिन वे उनके हाथ नहीं आए।
छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने किसी भी तराह से मनचले को पकड़वाने का निश्चय किया। छात्राओं ने नए बस स्टैंड पर उसका वीडियो भी बनाया और उसे पकड़ने के लिए उसके पास जाने लगी। इतने में मनचला लड़कियों के इरादे समझ गया और मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। छात्राओं ने छात्रावास अधिक्षिका को उक्त घाटनक्रम की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस पहुंची और आरोपी की बाइक को जब्त कर थाने पर ले आई और छात्राओं को लेकर पीछे-पीछे छात्रावास अधीक्षिका भी पीड़ित छात्राओं को लेकर थाने पहुंच गईं, जहां उन्होंने दो लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए सम्बन्धित आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई और छात्राओं को पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करने की मांग की।
अधिक्षिका द्वारा दिए गए एक आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 20 अगस्त की सुबह 8 बजे के लगभग उनके छात्रावास की छात्राए फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री की कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। वहीं कुछ आवारा लड़कों के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई व लगातार उनका पीछा किया जाता है, जब छात्राओं ने इसका विरोध किया और छात्रावास अधिक्षिका को सूचना दी तो लड़के वहां से बाइक छोड़कर भाग गए।
वहीं, दूसरे आवेदन में उन्होंने निवेदन किया है कि छात्रावास की छात्राएं, जब स्कूल के लिए निकलती हैं और आती हैं तो रास्ते में भी उनका पीछा किया जाता है। उनके साथ छेड़छाड़ की जाती है। अतः ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाई करें व छात्राओं को संरक्षण देने का कष्ट करें। वहीं, छात्रावास अधीक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की बाइक को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354 (घ) व 509 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Comments