निरीक्षण करने पहुंचे विधायक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कई बार जिला अस्पताल का निरीक्षण कर प्रबंधन को फटकार लगा चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुजनेर नगर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्हें अस्पताल में गंदगी का अंबार व मर्चुरी रूम में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली है।
दरअसल लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर खुजनेर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वॉर्डों का निरीक्षण किया। जहां उन्हें गंदगी का अंबार नज़र आया और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। वहीं इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल के मर्चुरी रूम का भी निरीक्षण किया, जिसे कबाड़खाने का रूप दिया गया था। मौके से ही उन्हें एक्सपायरी दवाएं भी मिली और फैली दुर्गन्ध के कारण वे कुछ क्षण ही वहां रुक पाए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर साफ-सफाई को लेकर नाराज़गी भी व्यक्त की और अव्यवस्था की शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।
मीडिया से चर्चा के दैरान राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने अस्पताल में उनके द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्था से अवगत कराते हुए नाराज़गी व्यक्त की और राजगढ़ कलेक्टर सहित उचित प्लेटफॉर्म पर मामले को रखने को लेकर अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल में मरीज स्वस्थ होने के लिए आते हैं, लेकिन यहां पसरी गंदगी का तो आलम यह है कि उल्टा लोग बीमार होकर अपने घर जा रहे हैं।
Comments