न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 02 Sep 2024 08: 24 AM IST
वर्ष 2024 में विवादों में रही मेडिकल से जुड़ी नीट की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पश्चात अब छात्र छात्राओं को कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए 31 अगस्त से 4 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अब छात्र छात्राएं अपने परिजनो के साथ मेडिकल कॉलेज का रुख करते हुए नज़र आ रहे हैं, लेकिन कई छात्र जरूरी दस्तावेज की पूर्ति न होने के चलते कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए परेशान हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के सूफियान नामक छात्र के साथ भी देखने को मिला है, जिसने इसी वर्ष नीट की परीक्षा में हिस्सा लिया और 565 अंक प्राप्त किए। इसके पश्चात सूफियान को देवास जिले में स्थित अमलतास मेडिकल कॉलेज में जगह मिली और 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया। इसके पश्चात वे शनिवार को ही अमलतास मेडिकल कॉलेज में अपने परिजनों के साथ पहुंच गए, जहां कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनसे एडमिशन से संबंधित तमाम दस्तावेज की पूर्ति कॉलेज परिसर में ही कराई, लेकिन वे ओबीसी वर्ग से संबंधित स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों में शुमार थे, तो उनसे उनके पिता का वर्ष 2024-25 निर्धारण वर्ष का लेटेस्ट इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भी मांगा गया। देर शाम तक दस्तावेज की पूर्ति करते करते समय समाप्त हो गया और उन्हें रविवार की सुबह दोबारा से कॉलेज की अंतिम प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया गया।
आईटीआर संबंधित दस्तावेज मांगने पर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अपने पिता का करंट ईयर का आईटीआर संबंधित दस्तावेज के साथ संलग्न करना आवश्यक है, क्योंकि शासन संबंधित व्यक्ति को वेरिफाई करेगा कि वाकई यह छात्र स्कॉलरशिप पाने योग्य है अथवा नहीं। वहीं राजगढ़ के मोहम्मद सूफियान रविवार को फिर से लगभग 100 से 150 किलोमीटर की यात्रा करते हुए देवास पहुंचे और अपने एडमिशन की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण कराकर वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब उनका एडमिशन अमलतास कॉलेज में हो चुका है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के साथ-साथ स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने तमाम दस्तावेज के साथ साथ अपने पिता का करंट फाइनेंशियल ईयर का आईटीआर कंप्यूटेशन के साथ अपने दस्तावेज के साथ जरूर संलग्न करे,ताकि वे परेशानी से बच सकें।
Recommended
VIDEO : व्यापारियों ने ऑनलाइन बाजार को खत्म करने का लिया संकल्प VIDEO : दुर्गा मंदिर में कथक नृत्य ने मोहा जन मन, गूंजा- होली खेले मसाने में… VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव तांडव और दुर्गा मंदिर में भजन संध्या ने मोहा जनमन VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे मकान को अभी तक नहीं हटाया गया VIDEO : सीडीएस की परीक्षा देने के बाद बोले छात्र, गणित के सवालों ने खूब उलझाया VIDEO : पढ़ने और खेलने के लिए फुटबॉल खिलाड़ी दे रही ऑटो चलाने की ट्रेनिंग VIDEO : सहेली ने दी सुपारी, चलती कार में शिक्षिका का घोंट दिया गला; हकीकत सुन पुलिस भी रह गई सन्न VIDEO : गभाना में सेल्समैन ने पेट्रोल के 400 रुपये मांगे तो स्कूटी सवारों ने मारा चाकू VIDEO : एटा में डंपिंग ग्राउंड की जगह… सड़क किनारे कचरा फेंक रहे पालिका कर्मी VIDEO : भेलूपुर थाने का किया घेराव, पुलिस ने नाराज लोगों को समझाया VIDEO : मंडुवाडीह बाजार के चौड़ीकरण पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी VIDEO : अकराबाद में सर्राफा कारोबारी से बाइक-नकदी और ज्वेलरी की लूट VIDEO : श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिवतांडव स्त्रोतम की विशेष प्रस्तुति VIDEO : काल भैरव और काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे योगी आदित्यनाथ, किया पूजन VIDEO : संत और योगी कभी सत्ता को धोखा नहीं दे सकते, CM ने विरोधियों पर साधा निशाना; कीनाराम का किया पूजन VIDEO : जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नौ खिलाड़ियों का स्वर्ण पदक पर कब्जा VIDEO : आगरा व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन में होंगी जीएसटी विसंगतियों समेत विभिन्न चर्चाएं VIDEO : दंगल में बलिया के पहलवानों का जलवा, स्व. परमानंद की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजन Khargone: नवजात की मौत मामले में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, एसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग VIDEO : सुबह टहलिए… दवाइयों के सेवन से मिलेगी मुक्ति, अभियान में बोले लोग Sagar News: बारह करोड़ के एप्पल आईफोन लूटने के मामले में तीन पर हुई प्राथमिकी दर्ज VIDEO : हज यात्रियों का हुआ सम्मान, दी गईं बुनियादी और दिनी हिदायतें VIDEO : बस चालक और कंडक्टर की पिटाई, डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे थे कार्यकर्ता VIDEO : हज यात्रियों ने हज कमेटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी अधिकारी का किया स्वागत VIDEO : …तुमने भारत को दंगा ही दंगा दिया, इमरान प्रतापगढ़ी की कविता पर बजी तालियां VIDEO : बाढ़ राहत किट दूसरे गांव में ले जाने पर भड़के ग्रामीण, वाहन चालक से नोकझोंक, पहुंचा प्रशासन VIDEO : अतरौली नगर पालिका की 39 दुकानों की नीलामी का विरोध, दुकानदारों ने टांगे बैनर, लिखा- नीलामी की प्रक्रिया में न लें भाग VIDEO : शुक्लागंज में मृत युवक के जिंदा होने की खबर से मचा हड़कंप VIDEO : गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 सितंबर से, बाजार में सजने लगीं गणेश जी की मूर्तियां VIDEO : एक-दूसरे को बचाने में तालाब में डूबने लगे तीन युवक, एक की मौत… दूसरे की हालत नाजुक
Comments