rajgarh:-कांग्रेस-के-हल्ला-बोल-प्रदर्शन-में-उमड़ी-भीड़,-बिजली-की-अघोषित-कटौती-और-बढ़े-बिल-के-खिलाफ-प्रदर्शन
हल्ला बोल प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us राजगढ़ में अनुविभाग मुख्यालय पर ब्लाक एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को अघोषित बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। अस्पताल रोड स्थित आशा भवन ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन स्वरूप रैली के साथ बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार आकाश शर्मा को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान महंगाई डायन खाए जात है, जैसे गीत गाने के साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के सारंगपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य इलाकों में बिजली बिलों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। लोगों की शिकायतों पर बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मध्यम वर्ग पर पढ़ रहा है। भारी भरकम बिजली बिजों से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति लाकडाउन से ही टूटी हुई है। धीरे-धीरे लोग अब गुजर-बसर कर खाना खर्चा निकल रहे हैं तो सरकार भारी भरकम बिजल बिल भेजकर उन पर व्रजपात कर रही है। शहर में कई घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। सोलंकी ने कहा कि सरकार की मनमानी के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय ने कहा कि सरकार की ढिलाई के चलते गरीबों से बिल वसूली के लिए सख्ती बरती जा रही है। जबकि धन्नाा सेठों को बिजली चोरी करने और बिल अदा न करने की खुली छूट दे गई है। मालवीय ने कहा कि गरीबों के साथ हो रहा है ये अन्याय नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शफीक अंसारी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से शहर में तमाम समस्याएं उत्पन्ना हो गई हैं, जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने के कारण सारंगपुर क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इसी के साथ ही शहर के तमाम उद्योग धंधे जो बिजली के ऊपर आश्रित हैं। गर्मी और उमस भरा मौसम होने के कारण लोग गर्मी से भी बेहाल हैं। रात में मच्छरों का प्रकोप भी अपने चरम पर है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सोलंकी, कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शफीक अंसारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आबिद हुसैन लोदी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश सुरावत, जनपद सदस्य घनश्याम मालवीय और अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हल्ला बोल प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

राजगढ़ में अनुविभाग मुख्यालय पर ब्लाक एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को अघोषित बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। अस्पताल रोड स्थित आशा भवन ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन स्वरूप रैली के साथ बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार आकाश शर्मा को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान महंगाई डायन खाए जात है, जैसे गीत गाने के साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के सारंगपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य इलाकों में बिजली बिलों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। लोगों की शिकायतों पर बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मध्यम वर्ग पर पढ़ रहा है। भारी भरकम बिजली बिजों से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।

उनकी आर्थिक स्थिति लाकडाउन से ही टूटी हुई है। धीरे-धीरे लोग अब गुजर-बसर कर खाना खर्चा निकल रहे हैं तो सरकार भारी भरकम बिजल बिल भेजकर उन पर व्रजपात कर रही है। शहर में कई घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। सोलंकी ने कहा कि सरकार की मनमानी के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय ने कहा कि सरकार की ढिलाई के चलते गरीबों से बिल वसूली के लिए सख्ती बरती जा रही है। जबकि धन्नाा सेठों को बिजली चोरी करने और बिल अदा न करने की खुली छूट दे गई है। मालवीय ने कहा कि गरीबों के साथ हो रहा है ये अन्याय नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शफीक अंसारी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से शहर में तमाम समस्याएं उत्पन्ना हो गई हैं, जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने के कारण सारंगपुर क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इसी के साथ ही शहर के तमाम उद्योग धंधे जो बिजली के ऊपर आश्रित हैं। गर्मी और उमस भरा मौसम होने के कारण लोग गर्मी से भी बेहाल हैं। रात में मच्छरों का प्रकोप भी अपने चरम पर है।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सोलंकी, कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शफीक अंसारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आबिद हुसैन लोदी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश सुरावत, जनपद सदस्य घनश्याम मालवीय और अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted in MP