rajgarh:-एक-थाना-प्रभारी-जिप्सी-तो-दूसरा-घोड़े-पर-सवार;-सम्मान-में-आगे-पीछे-नाचते-रहे-पुलिसकर्मी,-जानें-मामला
विदाई में नाचते नगरवासी और पुलिकर्मी। - फोटो : Amar Ujala Digital विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ और ब्यावरा शहरी थाने से स्थानांतरण होकर अन्य जगह थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित हुए थाना प्रभारियों को नगरवासियों के द्वारा अनूठी विदाई देकर थानों से रवाना किया गया, जिसकी चर्चा जिलेभर में की जा रही है। दरसअल एक दृश्य ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर का है  जो कि लगभग 3 वर्षों से ब्यावरा सिटी थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जिनका विगत दिनों आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थानांतरण इंदौर किया गया है। ऐसे में नगरवासियों ने उन्हें धूमधाम से विदाई दी और उन्हें दूल्हे की तरह घोड़े पर बैठाकर ब्यावरा नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी की बारात निकल रही है। वहीं, दूसरा दृश्य नरसिंहगढ़ नगर में नज़र आया जहां नरसिंहगढ़ के स्थानीय थाने में लगभग एक वर्ष से अपनी सेवाएं देने वाले थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने नगरवासियों के दिलों पर ऐसा राज किया कि पूर्व में उनका स्थानांतरण रुकवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। अब उन्हें जिप्सी में बैठाकर किसी बढ़े नेता और अभिनेता की तरह से चल समारोह निकालकर उन्हें नरसिंहगढ़ नागर से विदाई दी गई और वे अब भोपाल में गोविंदपुरा थाने की कमान संभालेंगे। उक्त दोनों थाना प्रभारियों का विदाई समारोह राजगढ़ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और चारों तरफ दोनों थाना प्रभारियों की प्रशंसा भी की जा रही है, क्योंकि इन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ व्यवहार में भी लोगों के दिलों पर राज किया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विदाई में नाचते नगरवासी और पुलिकर्मी। – फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ और ब्यावरा शहरी थाने से स्थानांतरण होकर अन्य जगह थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित हुए थाना प्रभारियों को नगरवासियों के द्वारा अनूठी विदाई देकर थानों से रवाना किया गया, जिसकी चर्चा जिलेभर में की जा रही है।

दरसअल एक दृश्य ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर का है  जो कि लगभग 3 वर्षों से ब्यावरा सिटी थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जिनका विगत दिनों आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थानांतरण इंदौर किया गया है। ऐसे में नगरवासियों ने उन्हें धूमधाम से विदाई दी और उन्हें दूल्हे की तरह घोड़े पर बैठाकर ब्यावरा नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी की बारात निकल रही है।

वहीं, दूसरा दृश्य नरसिंहगढ़ नगर में नज़र आया जहां नरसिंहगढ़ के स्थानीय थाने में लगभग एक वर्ष से अपनी सेवाएं देने वाले थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने नगरवासियों के दिलों पर ऐसा राज किया कि पूर्व में उनका स्थानांतरण रुकवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। अब उन्हें जिप्सी में बैठाकर किसी बढ़े नेता और अभिनेता की तरह से चल समारोह निकालकर उन्हें नरसिंहगढ़ नागर से विदाई दी गई और वे अब भोपाल में गोविंदपुरा थाने की कमान संभालेंगे।

उक्त दोनों थाना प्रभारियों का विदाई समारोह राजगढ़ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और चारों तरफ दोनों थाना प्रभारियों की प्रशंसा भी की जा रही है, क्योंकि इन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ व्यवहार में भी लोगों के दिलों पर राज किया है।

Posted in MP