लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राजगढ़ नगरपालिका के सामने से सफाई मजदूर कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं। अब इनको विधायक बापू सिंह तंवर का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि जब तक इन सफाईकर्मियों की मांगें नहीं मानेंगे, तब तक अनशन जारी रहेगा। नगर पालिका परिषद के सामने अनशन पर बैठे सफाईकर्मी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित नगरपालिका कार्यालय के मुख्य गेट के सामने सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। अब सफाई मजदूरों को विधायक बापू सिंह तंवर का साथ मिल गया है। उनका कहना है कि जब तक ये मांगे नहीं मानी जाती तब तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने सफाई मजदूरों और सीएमओ नगरपालिका से बात की। जिसके बाद सफाई मजदूरों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया।
पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट पर भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और नगरपालिका सीएमओ को ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग की गई थी। इसके साथ ही सात दिवस में मांगे पूर्ण न किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई थी। जिसको लेकर शुक्रवार को राजगढ़ के सफाई मजदूर जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में राजगढ़ नगरपालिका के सामने अनशन पर बैठ गए। लगभग तीन बजे तक बैठे रहने के बाद राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर का सफाई मजदूरों को समर्थन मिला। वे उनके बीच में जाकर बैठ गए। जहां उन्होंने सफाई मजदूरों और सीएमओ से उक्त अनशन को लेकर चर्चा की। साथ ही उचित समाधान निकालने की मांग की गई।
वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने कहा कि,इन लोगों की सभी मांगें जायज है। इनका आमरण अनशन तभी समाप्त होगा जब इनकी मांगें मान ली जाएगी।
Comments