पूर्व ऊर्जा मंत्री ने सौंपा ज्ञापन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ के जीरापुर तहसील में बुधवार दोपहर को पूर्व उर्जा मंत्री व खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह खिचीं ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार रामनिवास धाकड़ को सौंपा।
इसमें उल्लेख किया गया कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 में दबंग और रसूखदार लोगों ने शासकीय बेशकीमती भूमि पर कब्जा किया हुआ है। आम लोगों की शिकायत के बाद भी प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। रसूखदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया और अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है।
वहीं, उल्लेख किया गया है कि नगर में गोवंश गली-गली व चौराहे-चौराहे पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। आए दिन गोवंश दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। शासन और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन में उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा के लोगों को सम्मान दिया जा रहा है। इस प्रकार का भेदभाव प्रशासन अब न करे, प्रशासन की इस प्रकार की गलतियों को हम सहन नहीं करेंगे।
Comments