रेल की फोटो – फोटो : social media
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के खिरकिया स्टेशन पर अगले छह महीने के लिए कई गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।वहीं रीवा के गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है। अगले माह से संचालन शुरू हो जाएगा।
विद्युतीकरण का काम पूरा
रीवा से गोविंदगढ़ स्टेशन तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया। इसका सीआरएस ने भी निरीक्षण कर लिया। अब जब भी रीवा से गोविंदगढ़ ट्रेन चलाई, तो वह बिजली से चलेगी। रीवा से गोविंदगढ़ तक ओएचई वायर लगाने में लगभग 7 से 8 माह का समय लगा। ट्राली से गोविंदगढ़ तक पहुंचे सभी अधिकारियों ने देखा कि जो ओएचई वायर लगाई गई है वह सही है अथवा नहीं लेकिन सीआरएस में सब सही पाया गया। सीआरएस में लगभग चार घंटे का समय लगा।
ग्रामीणों द्वारा रेल लाइन का काम रोके जाने की वजह हुआ लेट
गौरतलब है कि रीवा से गोविंद गढ़ तक ओएचई वायर लगाने का काम पहले ही पूरा हो जाता लेकिन ग्रामीणों द्वारा 13 माह तक रेल लाइन का काम रोके जाने की वजह से विद्युतीकरण के काम में भी विलंब हो गया। एक माह में सिगनल का काम पूरा हो जाएगा रीवा से गोविंद गढ़ तक न सिगनल लगाने का काम चल रहा है जो लगभग अंतिम चरण में है। माना जा रहा है की 15 अगस्त के पहले सिगनल लगा दिए जाएंगे। इसके बाद रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के सभी रास्ते खुल जाएंगे.
खिरकिया स्टेशन पर इन गाड़ियों का रहे घर ठहरा
1. गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 से खिरकिया स्टेशन पर 08: 00 बजे पहुंच कर, 08: 02 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
2 गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 से खिरकिया स्टेशन पर 15: 15 बजे पहुंच कर, 15: 17 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 से खिरकिया स्टेशन पर 10: 26 बजे पहुंच, 10: 28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
4.गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 से खिरकिया स्टेशन पर 14: 35 बजे पहुंच, 14: 37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
5.गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 से खिरकिया स्टेशन पर 23: 05 बजे पहुंच कर, 23: 07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
Comments