rail-news:-भोपाल-मंडल-से-गुजरने-वाली-वंदेभारत-समेत-कई-ट्रेनों-के-बदले-समय,-46-ट्रेनों-में-बढ़ाए-92-जनरल-कोच
रेल - फोटो : social media विस्तार Follow Us भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। इनमें  वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिए है। इस लिस्ट में महामना, राजकोट सुपरफास्ट, चिरमिरी, रीवा शटर और चिरमिरी समेत एक दर्जन ट्रेन शामिल हैं। हालांकि इनके समय में 5 से 20 मिनट का ही फेरबदल किया गया है। इसलिए ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच  रेलवे ने यात्री की सुविधा के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत  46 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाई है। इन ट्रेनों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। वहीं 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान करने व उनमें अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने की योजना बनाई गई है। ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो। रेलवे ने यह फैसला ट्रेन में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया है।  इन गाड़ियों के समय में किया गया परिवर्तन  रेलवे ने यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। रीवा स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस अभी रात्रि 20: 55 बजे रवाना होती है, लेकिन 10 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 20: 45 बजे रवाना होगी।गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20: 55 बजे था, जिसे संशोधित कर 12 अगस्त से इसे रात्रि 20: 45 रवाना किया जाएगा। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर अभी रात्रि 19: 20 बजे रवाना होती है, अब 12 अगस्त से 19: 10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अभी रात्रि 22: 15 बजे रवाना होती है अब 11 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 22: 05 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 19 : 55 बजे, गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 17: 10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 11 अगस्त से शाम 17: 10 बजे और गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 16: 20 बजे रवाना होगी। इन ट्रेनों का भी बदला समय गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 23: 05 बजे रवाना होगी गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 11 अगस्त से दोपहर 14: 00 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त से 05: 20 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अगस्त से दोपहर 15: 50 बजे रवाना हाेगी इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच  रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार मंडल से होकर गुजरने वाली 15636/15635 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस, 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12976/12975 जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में बढ़ जनरल कोचों की संख्या 15634/15633 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस 15630/15629 सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15653/15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12510/12509 गुवाहाटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 13351/13352 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 14119/14120 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 17421/17422 तिरुपति-कोल्लम एक्सप्रेस 12703/12704 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस 16527/16528 यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस 16209/16210 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 12703/12704 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 16236/16235 मैसूर-तूतीकोरिन एक्सप्रेस 16507/16508 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी-बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल -बली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस 16559/16590 बेंगलुरु सिटी-सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस 09817/09818 कोटा जंक्शन-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेल – फोटो : social media

विस्तार Follow Us

भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। इनमें  वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिए है। इस लिस्ट में महामना, राजकोट सुपरफास्ट, चिरमिरी, रीवा शटर और चिरमिरी समेत एक दर्जन ट्रेन शामिल हैं। हालांकि इनके समय में 5 से 20 मिनट का ही फेरबदल किया गया है।

इसलिए ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच
 रेलवे ने यात्री की सुविधा के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत  46 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाई है। इन ट्रेनों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। वहीं 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान करने व उनमें अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने की योजना बनाई गई है। ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो। रेलवे ने यह फैसला ट्रेन में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया है। 

इन गाड़ियों के समय में किया गया परिवर्तन 
रेलवे ने यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। रीवा स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस अभी रात्रि 20: 55 बजे रवाना होती है, लेकिन 10 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 20: 45 बजे रवाना होगी।गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20: 55 बजे था, जिसे संशोधित कर 12 अगस्त से इसे रात्रि 20: 45 रवाना किया जाएगा। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर अभी रात्रि 19: 20 बजे रवाना होती है, अब 12 अगस्त से 19: 10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अभी रात्रि 22: 15 बजे रवाना होती है अब 11 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 22: 05 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 19 : 55 बजे, गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 17: 10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 11 अगस्त से शाम 17: 10 बजे और गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 16: 20 बजे रवाना होगी।

इन ट्रेनों का भी बदला समय
गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 23: 05 बजे रवाना होगी गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 11 अगस्त से दोपहर 14: 00 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त से 05: 20 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अगस्त से दोपहर 15: 50 बजे रवाना हाेगी

इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच 
रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार मंडल से होकर गुजरने वाली 15636/15635 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस, 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12976/12975 जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों में बढ़ जनरल कोचों की संख्या
15634/15633 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
15630/15629 सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस
15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
15653/15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
12510/12509 गुवाहाटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
13351/13352 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस
14119/14120 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस
17421/17422 तिरुपति-कोल्लम एक्सप्रेस
12703/12704 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस
16527/16528 यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस
16209/16210 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस
12703/12704 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
16236/16235 मैसूर-तूतीकोरिन एक्सप्रेस
16507/16508 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस
20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी-बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
17311/17312 चेन्नई सेंट्रल -बली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस
16559/16590 बेंगलुरु सिटी-सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस
09817/09818 कोटा जंक्शन-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Posted in MP