rahul-gandhi-in-us-:-कुर्ता-पायजामा-और-काली-बंडी-पहन-जब-मंच-पर-पहुंचे-राहुल-गांधी,-करने-लगे-माइक-टेस्ट
Rahul Gandhi in US : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत करने पहुंचे तो उनका गेटअप खास था. उन्होंने कुर्ता पायजामा पहन रखी थी. काले रंग की बंडी में वे कुछ अलग ही नजर आ रहे थे. जब वे मंच पर पहुंचे तो उनका स्वागत सैम पित्रोदा ने पीठ ठोककर किया. इसके बाद राहुल माइक को अपने अनुसार सेट करने लगे और माइक साउंड कर रहा है कि नहीं ये चेक करने लगे. देखें वीडियो… वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व : राहुल गांधी डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने भारत में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने इसकी जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है और यदि देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे तो वह चीन से प्रतिस्पर्धा कर सकता है. भारत जोड़ो यात्रा क्यों निकाली राहुल गांधी ने? राहुल गांधी ने कई कार्यक्रम में भाग लिया. एक में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने यात्रा की शुरुआत के पीछे की वजह बताया और कहा- भारत में उनके लिए लोगों के साथ बातचीत के रास्ते बंद हो चुके थे. संसद में दिए गए भाषण को टीवी पर नहीं दिखाया जाता था, मीडिया उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता था. कानूनी रूप से भी मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में हमने और हमारी टीम ने खास निर्णय लिया. हमने सीधे लोगों के पास जाने का तरीका खोजा. इसीलिए पूरे देश में 4,000 किलोमीटर की यात्रा करने का फैसला लिया गया. Read Also : Rahul Gandhi in US : राजीव गांधी की तस्वीर के साथ राहुल का स्वागत करने एयरपार्ट पहुंची महिला 4 दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं राहुल गांधी राहुल गांधी अमेरिका की 4 दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान वह डलास, टेक्सास और वाशिंगटन की यात्रा करेंगे. भारतीय मूल के लोगों एवं युवाओं से बातचीत करेंगे. सोमवार से शुरू होने वाली वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान उनकी अमेरिका के सांसदों और वहां की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की भी प्लान है. वह शनिवार रात को डलास पहुंचे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एवं इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस, यूएसए के अध्यक्ष मोहिंदर गिलजियान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. (इनपुट पीटीआई)

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi in US : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत करने पहुंचे तो उनका गेटअप खास था. उन्होंने कुर्ता पायजामा पहन रखी थी. काले रंग की बंडी में वे कुछ अलग ही नजर आ रहे थे. जब वे मंच पर पहुंचे तो उनका स्वागत सैम पित्रोदा ने पीठ ठोककर किया. इसके बाद राहुल माइक को अपने अनुसार सेट करने लगे और माइक साउंड कर रहा है कि नहीं ये चेक करने लगे. देखें वीडियो…

वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व : राहुल गांधी डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने भारत में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने इसकी जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है और यदि देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे तो वह चीन से प्रतिस्पर्धा कर सकता है.

भारत जोड़ो यात्रा क्यों निकाली राहुल गांधी ने? राहुल गांधी ने कई कार्यक्रम में भाग लिया. एक में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने यात्रा की शुरुआत के पीछे की वजह बताया और कहा- भारत में उनके लिए लोगों के साथ बातचीत के रास्ते बंद हो चुके थे. संसद में दिए गए भाषण को टीवी पर नहीं दिखाया जाता था, मीडिया उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता था. कानूनी रूप से भी मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में हमने और हमारी टीम ने खास निर्णय लिया. हमने सीधे लोगों के पास जाने का तरीका खोजा. इसीलिए पूरे देश में 4,000 किलोमीटर की यात्रा करने का फैसला लिया गया.

Read Also : Rahul Gandhi in US : राजीव गांधी की तस्वीर के साथ राहुल का स्वागत करने एयरपार्ट पहुंची महिला

4 दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं राहुल गांधी राहुल गांधी अमेरिका की 4 दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान वह डलास, टेक्सास और वाशिंगटन की यात्रा करेंगे. भारतीय मूल के लोगों एवं युवाओं से बातचीत करेंगे. सोमवार से शुरू होने वाली वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान उनकी अमेरिका के सांसदों और वहां की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की भी प्लान है. वह शनिवार रात को डलास पहुंचे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एवं इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस, यूएसए के अध्यक्ष मोहिंदर गिलजियान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
(इनपुट पीटीआई)