rahul-gandhi-in-manipur-:-राहुल-गांधी-के-मणिपुर-पहुंचने-से-पहले-गोलीबारी
Rahul Gandhi in Manipur: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर के दौरे पर हैं. इससे पहले प्रदेश के जिरीबाम जिले के गुलारथल इलाके में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को तड़के गोलीबारी की. राहुल गांधी ने जिरीबाम में राहत शिविरों का दौरा किया और जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों से मिले. सुबह सात बजे तक हुई गोलीबारी गोलीबारी को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे गुलारथल के मेइती इलाके की ओर कई बार गोलियां चलाईं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी सुबह सात बजे तक जारी रही. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य पुलिस का एक बुलेटप्रूफ वाहन गोलीबारी की चपेट में आ गया. Read Also : ‘गुजरात में भी हराएंगे’, मोदी के गढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने निकल पड़े राहुल गांधी जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी पर बैन लगाया गया. सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए ड्रोन, गुब्बारे या किसी अन्य माध्यम से हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर प्रशासन की पैनी नजर है. इस बात पर जोर दिया गया कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi in Manipur: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर के दौरे पर हैं. इससे पहले प्रदेश के जिरीबाम जिले के गुलारथल इलाके में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को तड़के गोलीबारी की. राहुल गांधी ने जिरीबाम में राहत शिविरों का दौरा किया और जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों से मिले.

सुबह सात बजे तक हुई गोलीबारी गोलीबारी को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे गुलारथल के मेइती इलाके की ओर कई बार गोलियां चलाईं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी सुबह सात बजे तक जारी रही. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य पुलिस का एक बुलेटप्रूफ वाहन गोलीबारी की चपेट में आ गया.

Read Also : ‘गुजरात में भी हराएंगे’, मोदी के गढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने निकल पड़े राहुल गांधी

जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी पर बैन लगाया गया. सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए ड्रोन, गुब्बारे या किसी अन्य माध्यम से हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर प्रशासन की पैनी नजर है. इस बात पर जोर दिया गया कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए.