rahul-gandhi-हो-गए-हैं-मोची-राम-चेत-के-पार्टनर,-कांग्रेस-सांसद-की-द्वारा-सिली-गई-चप्पल-के-लिए-10-लाख-रुपये-की-पेशकश
Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित मोची राम चेत इन दिनों चर्चा में हैं. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह…दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लिए उन्हें 10 लाख रुपये तक की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया. इसकी वजह राम चेत ने बताई और कहा- वह कांच के फ्रेम में उस ‘लकी’ चप्पल को रखना चाहते हैं. सुलतानपुर जिले में पिछले दिनों राहुल गांधी एक केस के सिलसिले में पहुंचे थे. वापसी के वक्त कांग्रेस नेता अचानक मोची राम चेत की दुकान पर रुके और इस दौरान उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की. कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित राम चेत मोची की दुकान पर इसे देखने लोग पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी के उनकी दुकान पर बैठने से उनका भाग्य ही बदल गया है. राम चेत से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी जब से आपकी दुकान पर आए हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो राम चेत ने कहा- मेरी तो दुनिया ही बदल गई है. मुझे जो कोई नहीं जानता था अब मेरी दुकान पर आकर मेरे साथ सेल्फी लेते हैं. राम चेत ने चप्पल बेचने से किया इनकार जब उनसे सवाल किया गया कि जिस चप्पल की राहुल गांधी ने सिलाई की थी अब उसकी बोली लग रही है. इस पर राम चेत ने कहा- मेरे पास बहुत कॉल आ रहे हैं उस चप्पल को देने के लिये. उस चप्पल की कीमत 10 लाख रुपये तक लग चुकी है. मैंने कहा कि मैं इस चप्पल को नहीं दे सकता हूं ऐसा इसलिए क्योंकि यह चप्पल मेरे लिए भाग्यशाली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंगलवार को मेरे पास प्रतापगढ़ से कॉल आया कि जो चप्पल राहुल गांधी जी ने सिला है वह मुझे दे दो मैं तुम्हें 5 लाख रुपये दूंगा. मैंने कहा कि यह चप्पल मैं नहीं दूंगा. उसने कहा कि यदि रुपये कम हो तो मैं 10 लाख रुपये दूंगा. मैंने कहा कि मुझे चप्पल नहीं बेचना है फोन रखो. Read Also : राहुल गांधी ने मोची को पिलाया ‘कोल्ड ड्रिंक’ ? राम चेत के पार्टनर हो गए राहुल गांधी जब सवाल किया गया कि इस चप्पल का वह क्या करेंगे तो राम चेत ने सहज अंदाज में कहा- मैं इसे शीशे में फ्रेम कराकर अपनी दुकान में रखूंगा. राहुल गांधी अब हमारे दुकान के पार्टनर हो गए हैं. मेरी दुकान पर बैठकर राहुल गांधी ने चप्पल की सिलाई का काम किया है इसलिए वह मेरे पार्टनर हो चुके हैं. (इनपुट पीटीआई)

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित मोची राम चेत इन दिनों चर्चा में हैं. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह…दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लिए उन्हें 10 लाख रुपये तक की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया. इसकी वजह राम चेत ने बताई और कहा- वह कांच के फ्रेम में उस ‘लकी’ चप्पल को रखना चाहते हैं.

सुलतानपुर जिले में पिछले दिनों राहुल गांधी एक केस के सिलसिले में पहुंचे थे. वापसी के वक्त कांग्रेस नेता अचानक मोची राम चेत की दुकान पर रुके और इस दौरान उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की. कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित राम चेत मोची की दुकान पर इसे देखने लोग पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी के उनकी दुकान पर बैठने से उनका भाग्य ही बदल गया है. राम चेत से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी जब से आपकी दुकान पर आए हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो राम चेत ने कहा- मेरी तो दुनिया ही बदल गई है. मुझे जो कोई नहीं जानता था अब मेरी दुकान पर आकर मेरे साथ सेल्फी लेते हैं.

राम चेत ने चप्पल बेचने से किया इनकार जब उनसे सवाल किया गया कि जिस चप्पल की राहुल गांधी ने सिलाई की थी अब उसकी बोली लग रही है. इस पर राम चेत ने कहा- मेरे पास बहुत कॉल आ रहे हैं उस चप्पल को देने के लिये. उस चप्पल की कीमत 10 लाख रुपये तक लग चुकी है. मैंने कहा कि मैं इस चप्पल को नहीं दे सकता हूं ऐसा इसलिए क्योंकि यह चप्पल मेरे लिए भाग्यशाली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंगलवार को मेरे पास प्रतापगढ़ से कॉल आया कि जो चप्पल राहुल गांधी जी ने सिला है वह मुझे दे दो मैं तुम्हें 5 लाख रुपये दूंगा. मैंने कहा कि यह चप्पल मैं नहीं दूंगा. उसने कहा कि यदि रुपये कम हो तो मैं 10 लाख रुपये दूंगा. मैंने कहा कि मुझे चप्पल नहीं बेचना है फोन रखो.

Read Also : राहुल गांधी ने मोची को पिलाया ‘कोल्ड ड्रिंक’ ?

राम चेत के पार्टनर हो गए राहुल गांधी जब सवाल किया गया कि इस चप्पल का वह क्या करेंगे तो राम चेत ने सहज अंदाज में कहा- मैं इसे शीशे में फ्रेम कराकर अपनी दुकान में रखूंगा. राहुल गांधी अब हमारे दुकान के पार्टनर हो गए हैं. मेरी दुकान पर बैठकर राहुल गांधी ने चप्पल की सिलाई का काम किया है इसलिए वह मेरे पार्टनर हो चुके हैं.
(इनपुट पीटीआई)