rahul-gandhi:-राहुल-गांधी-का-दावा,-मोदी-सरकार-के-कुछ-नेता-कांग्रेस-के-संपर्क-में
Rahul Gandhi: जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, विपक्षी नेता लगातार हमला कर रहे हैं. सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर संख्याबल को लेकर बयान दे रहे हैं. लेकिन उन्होंने ताजा बयान ऐसा दे दिया है, जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. उन्होंने बिजनस न्यूजपेपर द फाइनैंशल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बेहद कमजोर है. उन्होंने तो यह भी दावा कर दिया है कि उन्हें जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे. राहुल गांधी का दावा, सत्ताधारी खेमे के कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में राहुल गांधी ने साक्षात्कार में दावा कि है कि मोदी सरकार के कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया है कि मोदी खेमे में भारी आसंतोष है. राहुल ने कहा, संख्या के लिहाज से सरकार कमजोर है. उन्होंने कहा, संख्या इतनी कम है कि सरकार बहुत नाजुक है. थोड़ी भी गड़बड़ी हुई और सरकार गिर जाएगी. राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने वायनाड सीट से दिया इस्तीफा, रायबरेली सीट अपने पास रखी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट अपने पास रखी है. लोकसभा बुलेटिन में कहा गया है कि उनका इस्तीफा 18 जून से स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों सीटों पर निर्णय की घोषणा की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड उपचुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी द्वारा जीती गई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद, निचले सदन में कांग्रेस की सीटों की संख्या अब 98 हो गई है. वायनाड सीट 18 वीं लोकसभा में पहली ऐसी सीट होगी जहां उपचुनाव कराया जायेगा. लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 सीटें मिली, जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली. बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, तो कांग्रेस को केवल 99 सीटें ही मिलीं. वायनाड सीट से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की संख्या केवल 98 रन गई है. Also Read: Nalanda: 800 साल बाद जीवंत हुआ नालंदा विश्वविद्यालय, पीएम मोदी ने नए कैंपस का किया लोकार्पण

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi: जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, विपक्षी नेता लगातार हमला कर रहे हैं. सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर संख्याबल को लेकर बयान दे रहे हैं. लेकिन उन्होंने ताजा बयान ऐसा दे दिया है, जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. उन्होंने बिजनस न्यूजपेपर द फाइनैंशल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बेहद कमजोर है. उन्होंने तो यह भी दावा कर दिया है कि उन्हें जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे.

राहुल गांधी का दावा, सत्ताधारी खेमे के कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में राहुल गांधी ने साक्षात्कार में दावा कि है कि मोदी सरकार के कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया है कि मोदी खेमे में भारी आसंतोष है. राहुल ने कहा, संख्या के लिहाज से सरकार कमजोर है. उन्होंने कहा, संख्या इतनी कम है कि सरकार बहुत नाजुक है. थोड़ी भी गड़बड़ी हुई और सरकार गिर जाएगी. राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने वायनाड सीट से दिया इस्तीफा, रायबरेली सीट अपने पास रखी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट अपने पास रखी है. लोकसभा बुलेटिन में कहा गया है कि उनका इस्तीफा 18 जून से स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों सीटों पर निर्णय की घोषणा की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड उपचुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी द्वारा जीती गई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद, निचले सदन में कांग्रेस की सीटों की संख्या अब 98 हो गई है. वायनाड सीट 18 वीं लोकसभा में पहली ऐसी सीट होगी जहां उपचुनाव कराया जायेगा.

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 सीटें मिली, जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली. बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, तो कांग्रेस को केवल 99 सीटें ही मिलीं. वायनाड सीट से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की संख्या केवल 98 रन गई है.

Also Read: Nalanda: 800 साल बाद जीवंत हुआ नालंदा विश्वविद्यालय, पीएम मोदी ने नए कैंपस का किया लोकार्पण