rahul-gandhi:-पीएम-मोदी-सरकार-बचाने-में-व्यस्त
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं तथा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाला और केंद्र सरकार के पहले 15 दिनों के कार्यकाल का हिसाब मांगा है. राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में 15 दिनों में जो मुद्दे सबसे अधिक छाये रहे उसकी सूची जारी की. जिसमें ट्रेन दुर्घटना, नीट सहित 10 मुद्दों को गिनाया. पीएम मोदी सरकार बचाने में व्यस्त राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा, नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर से संविधान का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है – और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. सरकार पर जारी रहेगा विपक्ष का दबाव राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा, I.N.D.I.A. का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा. राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिन के मुद्दों की सूची जारी की भीषण ट्रेन दुर्घटना कश्मीर में आतंकवादी हमले ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा NEET घोटाला NEET PG निरस्त UGC NET का पेपर लीक दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे आग से धधकते जंगल जल संकट हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें विपक्षी नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया. यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा, हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे. Also Read: Emergency 50th Anniversary: पीएम मोदी के बयान पर छिड़ी जंग, 25 जून को देशभर में बैठक करेगी बीजेपी

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं तथा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाला और केंद्र सरकार के पहले 15 दिनों के कार्यकाल का हिसाब मांगा है. राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में 15 दिनों में जो मुद्दे सबसे अधिक छाये रहे उसकी सूची जारी की. जिसमें ट्रेन दुर्घटना, नीट सहित 10 मुद्दों को गिनाया.

पीएम मोदी सरकार बचाने में व्यस्त राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा, नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर से संविधान का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है – और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे.

सरकार पर जारी रहेगा विपक्ष का दबाव राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा, I.N.D.I.A. का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा.

राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिन के मुद्दों की सूची जारी की भीषण ट्रेन दुर्घटना कश्मीर में आतंकवादी हमले ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा NEET घोटाला NEET PG निरस्त UGC NET का पेपर लीक दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे आग से धधकते जंगल जल संकट हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें विपक्षी नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया. यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा, हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे.

Also Read: Emergency 50th Anniversary: पीएम मोदी के बयान पर छिड़ी जंग, 25 जून को देशभर में बैठक करेगी बीजेपी