कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले में पीड़िताओं को हर तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए.
इधर, कर्नाटक के गृह मंत्री गंगाधरैया परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि राज्य के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया है. गृह मंत्री ने कहा कि नोटिस कल जारी किया गया था और दोनों को शाम तक इसका जवाब देना होगा.
Congress leader Rahul Gandhi writes to Karnataka CM Siddaramaiah regarding Prajwal Revanna’s obscene video case
He writes, “I request you to kindly extend all possible support to the victims. We have a collective duty to ensure that all parties responsible for these heinous… pic.twitter.com/eUyNsV9vBh
— ANI (@ANI) May 4, 2024 अपहरण का एक नया मामला दर्ज आपको बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है जो अपहरण का है. पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस ने कहा है कि नया मामला गुरुवार रात को दर्ज किया गया है. हासन जिले की होलेनरसीपुरा सीट से जनता दल (सेक्यूलर) विधायक रेवन्ना देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई हैं.
Read Also : Prajwal Revanna की जर्मनी यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा- न तो कोई मंजूरी मांगी गई और न दी गई
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने क्या कहा इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि जनता दल (सेक्युलर) के विधायक एवं पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपहरण के मामलों के सिलसिले में दूसरा नोटिस भेजने का काम किया गया है. उल्लेखनीय है कि रेवन्ना के बेटे एवं हासन से जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना भी बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों का सामना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले प्रज्वल की कथित संलिप्तता वाले कई वीडियो और तस्वीरों के सामने आने के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है. प्रज्वल की बात करें तो वह हासन सीट से बीजेपी-जद(एस) गंठबंधन के उम्मीदवार हैं जहां 26 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
Comments