rahul-gandhi:-तिरुवनंतपुरम-में-विरोध-मार्च-कर-रहे-केरल-युवा-कांग्रेस-कार्यकर्ताओं-पर-लाठी-चार्ज
मुख्य बातें Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लाइव अपडेट Fri, Mar 24, 2023, 10: 22 PM IST तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर  लाठी चार्ज सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने लाठी चार्ज किया. Fri, Mar 24, 2023, 8: 16 PM IST कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति. बैठक कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. मगर राहुल गांधी शामिल नहीं हुए. Fri, Mar 24, 2023, 8: 03 PM IST कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, नहीं शामिल हुए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त हो गई है, बैठक में राहुल गांधी के मुद्दे पर आगे की रणनीति तय की गई. वहीं बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए. Fri, Mar 24, 2023, 6: 21 PM IST रायपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर पोती कालिख छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीति गरमाई हुई है. राहुल गांधी पर हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. आज जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला, तो वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती है. Fri, Mar 24, 2023, 5: 34 PM IST 'मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं', :राहुल गांधी सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट किया की,'मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं'. Fri, Mar 24, 2023, 5: 14 PM IST 'राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई'- अनुराग ठाकुर  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि , 'राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई'. Fri, Mar 24, 2023, 5: 08 PM IST राहुल गांधी पर बीजेपी की पीसी, सूरत कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया   बीजेपी ने पीसी कर राहुल गांधी के मामले सूरत कोर्ट के दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, किसी को भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित करने का अधिकार नहीं. Fri, Mar 24, 2023, 4: 26 PM IST 'हमारी रगों में जो खून दौड़ता है वो कभी नहीं झुकेगा', सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं प्रियंका  प्रियंका गांधी ने राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर कड़े शब्दों में पीएम मोदी की आलोचना की है, उन्होंने ट्वीट किया कि, मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…..जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए...भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया...नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा. Fri, Mar 24, 2023, 4: 14 PM IST अप्रैल में हो सकता है वायनाड उपचुनाव-सूत्र  राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अप्रैल में वायनाड उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है, इसे लेकर चुनाव आयोग मंथन कर रहा है. Fri, Mar 24, 2023, 4: 01 PM IST कांग्रेस ने पीसी कर बीजेपी पर साधा निशाना  इस पूरे मसले पर कांग्रेस ने पीसी की, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि , ये मामला कानूनी से पहले सियासी है. अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहा हमला, सरकारी संस्थाओं पर हो रहा हमला. Fri, Mar 24, 2023, 3: 47 PM IST पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता- ममता बनर्जी  ममता बनर्जी ने कहा कि , पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है. Fri, Mar 24, 2023, 3: 39 PM IST राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान, सभी OBC मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी. Fri, Mar 24, 2023, 3: 29 PM IST देश मे चोर को चोर कहना अपराध- उद्धव ठाकरे  राहुल गांधी की ससंद की सदस्यता रद्द होने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते कहा की देश में अपराधी को अपराधी कहना ही अपराध हो गया. ये लोकतंत्र की सीधे तौर पर हत्या है. Fri, Mar 24, 2023, 3: 02 PM IST राहुल गांधी का मानना ​​है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं- अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड के एक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं. उन्हें संसद में सच्चाई से दूर जाने की आदत है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी का मानना ​​है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं, वह विशेषाधिकार प्राप्त और गांधी परिवार कुछ भी कर सकता है. #WATCH | Union Min Anurag Thakur says, "Rahul Gandhi is on a bail in a corruption case of National Herald...He is habitual of going far from truth in Parliament...I think Rahul Gandhi believes he's above Parliament, law, country, he's privileged & Gandhi family can do anything." pic.twitter.com/31X5kxOeuK — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 58 PM IST बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये का मामला है कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी अयोग्य घोषित होने के मामले में कहा है कि जिस दिन राहुल गांधी ने अडानी, पीएम के खिलाफ सवाल उठाए, राहुल गांधी को चुप कराने के लिए इस प्रकार की साजिश शुरू की गई. यह बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही रवैये का स्पष्ट मामला है. The day Rahul Gandhi raised questions against Adani, PM, this type of conspiracy was started to silence Rahul Gandhi. It's a clear case of anti-democratic, dictatorship attitude of BJP govt: Congress MP KC Venugopal pic.twitter.com/uxuFb1Fi5r — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 56 PM IST अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं. सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर मोदी सरकार के दबाव में लोकसभा ने उन्हें अयोग्य घोषित किया. अगर किसी को 'चोर' कहने पर कार्रवाई की जाती है, हम उन्हें डाकू कहेंगे. #WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, "We condemn the way in which #RahulGandhi is disqualified...On the basis of Surat Court verdict, under Modi Govt's pressure, Lok Sabha disqualified him...If action is taken on calling someone "chor", we'll call them "daaku." pic.twitter.com/K5aqkZ2xeg — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 52 PM IST बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए- खरगे सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए. जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे. हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे. They (BJP) tried all ways to disqualify him. They don't want to keep those who are speaking the truth but we will continue to speak the truth. We'll continue to demand JPC, If needed we'll go to jail to save democracy: Cong president on Rahul Gandhi's disqualification as MP pic.twitter.com/gEGySF4yIx — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 49 PM IST राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से बने थे सांसद बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे. साल 2019 तक वह वहां से सांसद रहे. 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने केरल के वायनाड से चुनाव जीत कर अपनी संसद सदस्यता बरकरार रखी थी. Fri, Mar 24, 2023, 2: 41 PM IST पीएम मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं- पृथ्वीराज चव्हाण महाराष्ट्र कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि राहुल गांधी को एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दो साल की जेल की सजा सुनाते ही हमें इस बात का अंदेशा हो गया था कि किसी की सदन की सदस्यता रद्द करने के लिए यह जरूरी है, वे 6 महीने या 1 साल की जेल की सजा का ऐलान कर सकते थे लेकिन 2 साल की सजा का मतलब था कि उनके पास आगे की योजना थी और उन्होंने आज ऐसा किया. मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से कितने डरे हुए हैं. #RahulGandhi has been disqualified as an MP. We had suspected this as soon as the two years jail term was pronounced - this is essential to cancel anyone's membership (of the House). They could have pronounced a 6-month or 1-year jail term but the 2 years term meant that they had… pic.twitter.com/y7ZHNEqqhc — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 37 PM IST वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं राहुल गांधी केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया. Rahul Gandhi - Congress MP from Wayanad, Kerala - disqualified as a Member of Lok Sabha following his conviction in the criminal defamation case over his 'Modi surname' remark. pic.twitter.com/SQ1xzRZAot — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 36 PM IST कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए- बीजेपी सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है. This is a Court order, everyone should accept it. The Court convicted him. The manner in which he insulted a community at the time of the elections...this has sent out a good message across the country: BJP MP Vinod Sonkar on Rahul Gandhi's disqualification as an MP pic.twitter.com/J9DqjiZpn4 — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 34 PM IST जल्दबाजी में लिया गया फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मानहानि मामले में बड़ी जल्दीबाजी में फैसला लिया गया. यह इतना बड़ा मामला नहीं था, जिसमें इतनी तत्परता दिखाई जानी चाहिए थी. जब लोग देश से अरबों रुपये लेकर भागे और राहुल गांधी ने उन पर टिप्पणी की तो उन्हीं को सजा दी जा रही है. भगोड़ों के खिलाफ सरकार चुप्पी साधे है. Fri, Mar 24, 2023, 2: 33 PM IST संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानहानि मामले से जुड़े केस में जज को बदलने का गलत आरोप लगा रही है. उन्हें न्यायपालिका में भरोसा रखना चाहिए. Fri, Mar 24, 2023, 2: 32 PM IST कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेंगे. हम भयभीत या चुप नहीं होंगे. पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं भारतीय लोकतंत्र ओम शांति. "We will fight this battle both legally & politically. We will not be intimidated or silenced. Instead of a JPC into the PM-linked Adani MahaMegaScam, Rahul Gandhi stands disqualified. Indian Democracy Om Shanti," tweets Congress Gen Secy in-charge Communications Jairam Ramesh… pic.twitter.com/ttjS8reONA — ANI (@ANI) March 24, 2023 Fri, Mar 24, 2023, 2: 23 PM IST राहुल गा‍ंधी को सबसे बड़ा झटका राहुल गांधी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें, बीते दिन यानी गुरुवार को सूरत की एक कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से ही उनकी संसद सदस्यता रद्द होने के कयास लगने लगे थे. Rahul GandhiPm ModiPublished Date Fri, Mar 24, 2023, 10: 23 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

लाइव अपडेट

Fri, Mar 24, 2023, 10: 22 PM IST

तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर  लाठी चार्ज

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

Fri, Mar 24, 2023, 8: 16 PM IST

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति. बैठक कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. मगर राहुल गांधी शामिल नहीं हुए.

Fri, Mar 24, 2023, 8: 03 PM IST

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, नहीं शामिल हुए राहुल गांधी

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त हो गई है, बैठक में राहुल गांधी के मुद्दे पर आगे की रणनीति तय की गई. वहीं बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए.

Fri, Mar 24, 2023, 6: 21 PM IST

रायपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर पोती कालिख

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीति गरमाई हुई है. राहुल गांधी पर हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. आज जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला, तो वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती है.

Fri, Mar 24, 2023, 5: 34 PM IST

‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं’, :राहुल गांधी

सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट किया की,’मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं’.

Fri, Mar 24, 2023, 5: 14 PM IST

‘राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई’- अनुराग ठाकुर 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि , ‘राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई’.

Fri, Mar 24, 2023, 5: 08 PM IST

राहुल गांधी पर बीजेपी की पीसी, सूरत कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया  

बीजेपी ने पीसी कर राहुल गांधी के मामले सूरत कोर्ट के दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, किसी को भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित करने का अधिकार नहीं.

Fri, Mar 24, 2023, 4: 26 PM IST

‘हमारी रगों में जो खून दौड़ता है वो कभी नहीं झुकेगा’, सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं प्रियंका 

प्रियंका गांधी ने राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर कड़े शब्दों में पीएम मोदी की आलोचना की है, उन्होंने ट्वीट किया कि, मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…..जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा.

आप कुछ भी कर लीजिए…भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया…नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा.

Fri, Mar 24, 2023, 4: 14 PM IST

अप्रैल में हो सकता है वायनाड उपचुनाव-सूत्र 

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अप्रैल में वायनाड उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है, इसे लेकर चुनाव आयोग मंथन कर रहा है.

Fri, Mar 24, 2023, 4: 01 PM IST

कांग्रेस ने पीसी कर बीजेपी पर साधा निशाना 

इस पूरे मसले पर कांग्रेस ने पीसी की, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि , ये मामला कानूनी से पहले सियासी है. अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहा हमला, सरकारी संस्थाओं पर हो रहा हमला.

Fri, Mar 24, 2023, 3: 47 PM IST

पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता- ममता बनर्जी 

ममता बनर्जी ने कहा कि , पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है.

Fri, Mar 24, 2023, 3: 39 PM IST

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान, सभी OBC मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी.

Fri, Mar 24, 2023, 3: 29 PM IST

देश मे चोर को चोर कहना अपराध- उद्धव ठाकरे 

राहुल गांधी की ससंद की सदस्यता रद्द होने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते कहा की देश में अपराधी को अपराधी कहना ही अपराध हो गया. ये लोकतंत्र की सीधे तौर पर हत्या है.

Fri, Mar 24, 2023, 3: 02 PM IST

राहुल गांधी का मानना ​​है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड के एक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं. उन्हें संसद में सच्चाई से दूर जाने की आदत है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी का मानना ​​है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं, वह विशेषाधिकार प्राप्त और गांधी परिवार कुछ भी कर सकता है.

#WATCH | Union Min Anurag Thakur says, “Rahul Gandhi is on a bail in a corruption case of National Herald…He is habitual of going far from truth in Parliament…I think Rahul Gandhi believes he’s above Parliament, law, country, he’s privileged & Gandhi family can do anything.” pic.twitter.com/31X5kxOeuK

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 58 PM IST

बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये का मामला है

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी अयोग्य घोषित होने के मामले में कहा है कि जिस दिन राहुल गांधी ने अडानी, पीएम के खिलाफ सवाल उठाए, राहुल गांधी को चुप कराने के लिए इस प्रकार की साजिश शुरू की गई. यह बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही रवैये का स्पष्ट मामला है.

The day Rahul Gandhi raised questions against Adani, PM, this type of conspiracy was started to silence Rahul Gandhi. It’s a clear case of anti-democratic, dictatorship attitude of BJP govt: Congress MP KC Venugopal pic.twitter.com/uxuFb1Fi5r

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 56 PM IST

अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं. सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर मोदी सरकार के दबाव में लोकसभा ने उन्हें अयोग्य घोषित किया. अगर किसी को ‘चोर’ कहने पर कार्रवाई की जाती है, हम उन्हें डाकू कहेंगे.

#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, “We condemn the way in which #RahulGandhi is disqualified…On the basis of Surat Court verdict, under Modi Govt’s pressure, Lok Sabha disqualified him…If action is taken on calling someone “chor”, we’ll call them “daaku.” pic.twitter.com/K5aqkZ2xeg

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 52 PM IST

बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए- खरगे

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए. जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे. हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे.

They (BJP) tried all ways to disqualify him. They don’t want to keep those who are speaking the truth but we will continue to speak the truth. We’ll continue to demand JPC, If needed we’ll go to jail to save democracy: Cong president on Rahul Gandhi’s disqualification as MP pic.twitter.com/gEGySF4yIx

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 49 PM IST

राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से बने थे सांसद

बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे. साल 2019 तक वह वहां से सांसद रहे. 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने केरल के वायनाड से चुनाव जीत कर अपनी संसद सदस्यता बरकरार रखी थी.

Fri, Mar 24, 2023, 2: 41 PM IST

पीएम मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं- पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि राहुल गांधी को एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दो साल की जेल की सजा सुनाते ही हमें इस बात का अंदेशा हो गया था कि किसी की सदन की सदस्यता रद्द करने के लिए यह जरूरी है, वे 6 महीने या 1 साल की जेल की सजा का ऐलान कर सकते थे लेकिन 2 साल की सजा का मतलब था कि उनके पास आगे की योजना थी और उन्होंने आज ऐसा किया. मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से कितने डरे हुए हैं.

#RahulGandhi has been disqualified as an MP. We had suspected this as soon as the two years jail term was pronounced – this is essential to cancel anyone’s membership (of the House). They could have pronounced a 6-month or 1-year jail term but the 2 years term meant that they had… pic.twitter.com/y7ZHNEqqhc

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 37 PM IST

वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं राहुल गांधी

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया.

Rahul Gandhi – Congress MP from Wayanad, Kerala – disqualified as a Member of Lok Sabha following his conviction in the criminal defamation case over his ‘Modi surname’ remark. pic.twitter.com/SQ1xzRZAot

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 36 PM IST

कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए- बीजेपी

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है.

This is a Court order, everyone should accept it. The Court convicted him. The manner in which he insulted a community at the time of the elections…this has sent out a good message across the country: BJP MP Vinod Sonkar on Rahul Gandhi’s disqualification as an MP pic.twitter.com/J9DqjiZpn4

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 34 PM IST

जल्दबाजी में लिया गया फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मानहानि मामले में बड़ी जल्दीबाजी में फैसला लिया गया. यह इतना बड़ा मामला नहीं था, जिसमें इतनी तत्परता दिखाई जानी चाहिए थी. जब लोग देश से अरबों रुपये लेकर भागे और राहुल गांधी ने उन पर टिप्पणी की तो उन्हीं को सजा दी जा रही है. भगोड़ों के खिलाफ सरकार चुप्पी साधे है.

Fri, Mar 24, 2023, 2: 33 PM IST

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानहानि मामले से जुड़े केस में जज को बदलने का गलत आरोप लगा रही है. उन्हें न्यायपालिका में भरोसा रखना चाहिए.

Fri, Mar 24, 2023, 2: 32 PM IST

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेंगे. हम भयभीत या चुप नहीं होंगे. पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं भारतीय लोकतंत्र ओम शांति.

“We will fight this battle both legally & politically. We will not be intimidated or silenced. Instead of a JPC into the PM-linked Adani MahaMegaScam, Rahul Gandhi stands disqualified. Indian Democracy Om Shanti,” tweets Congress Gen Secy in-charge Communications Jairam Ramesh… pic.twitter.com/ttjS8reONA

— ANI (@ANI) March 24, 2023

Fri, Mar 24, 2023, 2: 23 PM IST

राहुल गा‍ंधी को सबसे बड़ा झटका

राहुल गांधी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें, बीते दिन यानी गुरुवार को सूरत की एक कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से ही उनकी संसद सदस्यता रद्द होने के कयास लगने लगे थे.

Rahul GandhiPm ModiPublished Date

Fri, Mar 24, 2023, 10: 23 PM IST