raghav-raj-kodesia:-एरे-स्टोडियो-ने-राघव-को-बनाया-स्क्रिप्टेड-एंटरटेनमेंट-का-प्रमुख,-निभाएंगे-ये-जिम्मेदारियां
एरे के स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के प्रमुख राघव राज कोडेसिया - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई विस्तार Follow Us डिजिटल कंटेंट और मीडिया-टेक ब्रांड एरे ने स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के प्रमुख के रूप में राघव राज कोडेसिया की नियुक्ति की घोषणा की है। अपने 15 साल से ज्यादा के करियर में राघव राज को कंटेंट क्रिएशन, स्ट्रैटेजी, बिजनेस प्लानिंग और टैलेंट मैनेजमेंट में महारत हासिल है। उनकी नियुक्ति से एरे स्टूडियो की शानदार तरीके से कहानियां तैयार करने की क्षमता और मजबूत होगी। यह एक नए युग का मीडिया ब्रांड बनाने का स्टोडियो का दृष्टिकोण है, जो कंज्यूमर से सीधे तौर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, फिल्मों, सोशल मीडिया और पॉडकास्ट आदि के माध्यम से बात करेगा। राघव की नियुक्ति पर बात करते हुए एरे स्टूडियो के सीईओ नमित शर्मा ने कहा, 'हम राघव का एरे में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। जैसा कि हम बेहतरीन कहानियों, विचारों और प्रतिभाओं के लिए एक घर बनाने का अपना काम करते हैं, भारतीय दर्शकों के बारे में राघव की समझ और सफल सामग्री देने का उनका सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें एक मजबूत व्यक्ति बनाता है। मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय में राघव का समग्र अनुभव और लोगों से जुड़ने का उनका मजबूत कौशल एरे स्टूडियो में स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट वर्टिकल के लिए एक निश्चित लाभ होगा।' वहीं, इस बारे में एरे की को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियति मर्चेंट ने कहा, 'मैं राघव जैसे अनुभवी मीडिया प्रोफेशनल को हमारी बढ़ती टीम में शामिल करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि हम एरे स्टूडियो में अपने कंटेंट की पेशकश को बढ़ा रहे हैं। राघव का दृष्टिकोण और अनुभव स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट क्षेत्र के निर्माण और हमारे आगामी कंटेंट के लिए शीर्ष टीमों को एक साथ रखने में मूल्यवान होगा।’ राघव राज पूर्व में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5  में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। जी एंटरटेनमेंट और क्वान एंटरटेनमेंट में शीर्ष पदों पर काम करने के दौरान उन्होंने टैलेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स और सेलिब्रिटी के नेतृत्व वाली ब्रैंड पार्टनरशिप्स पर ध्यान केंद्रित किया है। ऐसे में सफल फ्रेंचाइजी तैयार करने में उनकी विशेषज्ञता एरे स्टूडियो की कंटेंट स्ट्रैटेजी को आकार देने में महत्वपूर्ण होगी। इस बारे में राघव राज कोडेसिया ने कहा, ‘अभिनव स्टोरीटेलिंग के लिए एरे का दृष्टिकोण सम्मोहक कहानियों को गढ़ने के मेरे जुनून के साथ गहराई से मेल खाता है। मैं इस प्रतिभाशाली टीम में शामिल होने और डिजिटल मीडिया परिदृश्य में कंटेंट की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर हम दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने के एरे के लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।’

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एरे के स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के प्रमुख राघव राज कोडेसिया – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार Follow Us

डिजिटल कंटेंट और मीडिया-टेक ब्रांड एरे ने स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के प्रमुख के रूप में राघव राज कोडेसिया की नियुक्ति की घोषणा की है। अपने 15 साल से ज्यादा के करियर में राघव राज को कंटेंट क्रिएशन, स्ट्रैटेजी, बिजनेस प्लानिंग और टैलेंट मैनेजमेंट में महारत हासिल है। उनकी नियुक्ति से एरे स्टूडियो की शानदार तरीके से कहानियां तैयार करने की क्षमता और मजबूत होगी। यह एक नए युग का मीडिया ब्रांड बनाने का स्टोडियो का दृष्टिकोण है, जो कंज्यूमर से सीधे तौर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, फिल्मों, सोशल मीडिया और पॉडकास्ट आदि के माध्यम से बात करेगा।

राघव की नियुक्ति पर बात करते हुए एरे स्टूडियो के सीईओ नमित शर्मा ने कहा, ‘हम राघव का एरे में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। जैसा कि हम बेहतरीन कहानियों, विचारों और प्रतिभाओं के लिए एक घर बनाने का अपना काम करते हैं, भारतीय दर्शकों के बारे में राघव की समझ और सफल सामग्री देने का उनका सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें एक मजबूत व्यक्ति बनाता है। मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय में राघव का समग्र अनुभव और लोगों से जुड़ने का उनका मजबूत कौशल एरे स्टूडियो में स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट वर्टिकल के लिए एक निश्चित लाभ होगा।’

वहीं, इस बारे में एरे की को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियति मर्चेंट ने कहा, ‘मैं राघव जैसे अनुभवी मीडिया प्रोफेशनल को हमारी बढ़ती टीम में शामिल करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि हम एरे स्टूडियो में अपने कंटेंट की पेशकश को बढ़ा रहे हैं। राघव का दृष्टिकोण और अनुभव स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट क्षेत्र के निर्माण और हमारे आगामी कंटेंट के लिए शीर्ष टीमों को एक साथ रखने में मूल्यवान होगा।’

राघव राज पूर्व में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5  में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। जी एंटरटेनमेंट और क्वान एंटरटेनमेंट में शीर्ष पदों पर काम करने के दौरान उन्होंने टैलेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स और सेलिब्रिटी के नेतृत्व वाली ब्रैंड पार्टनरशिप्स पर ध्यान केंद्रित किया है। ऐसे में सफल फ्रेंचाइजी तैयार करने में उनकी विशेषज्ञता एरे स्टूडियो की कंटेंट स्ट्रैटेजी को आकार देने में महत्वपूर्ण होगी।

इस बारे में राघव राज कोडेसिया ने कहा, ‘अभिनव स्टोरीटेलिंग के लिए एरे का दृष्टिकोण सम्मोहक कहानियों को गढ़ने के मेरे जुनून के साथ गहराई से मेल खाता है। मैं इस प्रतिभाशाली टीम में शामिल होने और डिजिटल मीडिया परिदृश्य में कंटेंट की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर हम दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने के एरे के लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।’